ईटानगर:अरुणाचल प्रदेश में 15 सुरक्षा कर्मियों सहित कुल 123 नए लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 17,898 मामले आ चुके हैं. राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ.लोबसांग जाम्पा ने बताया कि नए मामलों में 13 को छोड़ कर बाकी किसी में कोई लक्षण नहीं हैं.
उन्होंने बताया कि सेना के आठ और इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के सात जवानों के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जबकि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का एक कर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में है. डॉ.जॉम्पा ने बताया कि आईआरबी के संक्रमित जवान पश्चिम बंगाल में चुनाव ड्यूटी कर लौटे थे.