दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

12 साल की मुशर्रिफ खान ने कंठस्थ याद किए गीता के 500 श्लोक, जानिए क्या कहते हैं परिजन

चाहे कितने भी धर्म, जाति और समुदाए बन जाए, लेकिन अगर कोई अपना लक्ष्य तय कर ले, तो फिर उसे कोई नहीं रोक सकता. इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण 12 साल की मुस्लिम लड़की ने पेश किया है. आइए जानते हैं पूरी खबर.

gita
chhindwara

By

Published : Mar 1, 2021, 8:04 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 9:38 PM IST

छिदंवाड़ा : धर्म के नाम पर समाज को बांटने वालों के लिए जिले में रहने वाली 12 साल की मुस्लिम लड़की मुशर्रिफ खान ने मिशाल पेश की है. मुशर्रिफ ने श्रीमद्भागवत के 500 श्लोक अर्थ सहित कंठस्थ याद किए हैं.

कर्म करना सिखाती है गीता इसलिए किया पाठ

छिंदवाड़ा के निजी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 12 साल की मुस्लिम लड़की मुशर्रिफ खान का कहना है कि गीता कर्म करना सिखाती है, इसलिए उन्होंने गीता पढ़ना शुरू किया. उन्होंने बताया कि जब महाभारत के युद्ध के दौरान अर्जुन कौरवों की सेना से युद्ध लड़ने जा रहे थे, तो उन्हें लगा कि वे अपने ही परिवार वालों से लड़ रहे हैं और उन्हें वह कैसे मार सकेंगे. इस पर गीता के दूसरे अध्याय के 38वें श्लोक में श्रीकृष्ण बताते हैं कि जब आप कर्म करने जा रहे हैं, तो फल की इच्छा नहीं करना चाहिए. क्या अच्छा होगा और क्या बुरा होगा यह आपके लिए कर्म ही प्रधान होना चाहिए.

कंठस्थ याद किए गीता के 500 श्लोक

इंसानियत को दी प्राथमिकता

मुशर्रिफ खान की मां कहती हैं कि मुस्लिम उनका धर्म है और उसका पालन वह कुरान के हिसाब से पूरी तरह से करती हैं, लेकिन घर के भीतर तक ही वे अपने धर्म को सीमित रखते हैं. घर के बाहर निकलने के बाद वे सिर्फ एक इंसान होती हैं और इंसानियत ही उनका सबसे बड़ा धर्म है. उनके लिए जितना कुरान अहमियत रखती है, उतनी श्रीमद्भागवत भी. इसलिए उन्होंने अपनी बेटी को भी यही संस्कार दिए हैं.

चुनौती स्वीकार कर मेमोरी रिटेंशन के जरिए किया याद

मुशर्रिफ खान ने कुछ अलग करने की चाहत में श्रीमद्भागवत और संस्कृत पढ़ने की चुनौती स्वीकार की और फिर छिंदवाड़ा की एक शिक्षिका रोहिणी मेनन के पास मेमोरी रिटेंशन कोर्स ज्वाइन किया, जिसमें शब्दों को चित्रों में बदलने की प्रक्रिया के जरिए आसानी से 500 श्लोक अर्थ सहित याद कर लिए जिन्हें वे बेधड़क सुनाती हैं.

अर्जुन की तरह लक्ष्य पर ध्यान हो, तो मंजिल होती है आसान

मुस्लिम छात्रा के माता-पिता कहते हैं कि उन्होंने अपनी बेटी के लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम शुरू किया है. गीता में भी यही सिखाया जाता है कि लक्ष्य पर ध्यान हो, तो मंजिल मिल जाती है. अगर बच्चे अच्छा काम रहे हैं, तो उनका सपोर्ट करना चाहिए. उन्होंने भी अपनी बेटी की इच्छा पूरी करते हुए उसे गीता पढ़ने में कोई गुरेज नहीं किया और जल्द ही वह पूरी गीता कंठस्थ याद कर लेगी.

Last Updated : Mar 1, 2021, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details