जोधपुर : जिले की एक 12 साल की एक बच्ची ने बेटे को जन्म दिया है. सोमवार को उमेद अस्पताल में हुए इस प्रसव के बाद बच्ची ने परिजनों को बताया कि उसके साथ क्या हुआ था. जिसके बाद परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने 9 माह पहले उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार 12 वर्षीय बालिका कक्षा 6 की छात्रा है. करीब 8 से 9 माह पहले उसके पड़ोस में रहने वाले 30 वर्षीय युवक ने मोबाइल दिखाने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया.