नई दिल्लीःG20 शिखर सम्मेलन की मुख्य बैठकें शनिवार से शुरू होंगी. शुक्रवार शाम तक करीब-करीब सभी राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंच गए हैं. विदेश से भारत पहुंचे 400 मेहमानों के स्वागत के लिए शनिवार को म्यूजिकल कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा. देश के अलग-अलग राज्यों के 78 संगीत वादक हिस्सा लेंगे. इसमें खास बात है कि सबसे कम उम्र का सीसीआरटी स्कॉलरशिप होल्डर वी दक्ष बूपथी भी मृदंगम बजाकर सबका स्वागत करेगा.
12 वर्षीय दक्ष दिल्ली के समरविल स्कूल, वसुंधरा एन्क्लेव के 8वीं क्लास में पढ़ता है. उसने बताया कि G20 सम्मेलन का हिस्सा बनना मेरे लिए गौरव की बात है. इसके लिए उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संगीत नाटक अकादमी की चेयरमैन, सेक्रेटरी, स्कूल की प्रिंसिपल के साथ ही अपने गुरु का भी धन्यवाद किया. दक्ष ने बताया कि उन्हें रिहर्सल के समय यह बताया गया है कि भारत मंडपम में रात्रिभोज के समय म्यूजिकल कॉन्सर्ट होगा. हम लोगों को मधुर भोजन और मधुर संगीत की थीम पर प्रस्तुति देनी है. इस बीच मेहमान मीठे पकवान के साथ मीठे संगीत का भी आनंद उठाएंगे.
नौ दिनों से हो रहा रिहर्सलः पिछले नौ दिन से दक्ष सहित सभी कलाकारों को प्रतिदिन पांच से छह घंटे भारत मंडपम में रिहर्सल कराई जा रही है. दक्ष ने बताया कि 31 अगस्त को इस म्यूजिक कॉन्सर्ट में भाग लेने का आमंत्रण मिला था. मां श्रावणी मिश्रा ने बताया कि दक्ष के पिता ही उसके गुरु भी हैं. पिता तालमनी पी वी बूपथी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के संगीत विभाग में कार्यरत हैं.