दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G20 समिट में मृदंगम बजाकर मेहमानों का स्वागत करेगा 12 साल का दक्ष, पिता से सीखा संगीत का ककहरा

V Daksh Boopathy will welcome guests by playing Mridangam at G20 Summit: राजधानी दिल्ली में चारों ओर जी20 शिखर सम्मेलन की धूम है और पूरी दिल्ली दुल्हन की तरह सजी हुई है. मेहमानों के स्वागत के लिए तीन घंटे के एक म्यूजिक कॉन्सर्ट की भी तैयारी की गई है. कॉन्सर्ट में वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन करने वाले 78 कलाकारों में दिल्ली के रहने वाले वी दक्ष बूपथी भी बतौर मृदंगम कलाकार भाग ले रहे हैं. ETV भारत ने इससे खास बातचीत की है. पढ़िए...

d
d

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 10:10 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 10:34 PM IST

12 वर्षीय दक्ष से ETV भारत की खास बातचीत.

नई दिल्लीःG20 शिखर सम्मेलन की मुख्य बैठकें शनिवार से शुरू होंगी. शुक्रवार शाम तक करीब-करीब सभी राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंच गए हैं. विदेश से भारत पहुंचे 400 मेहमानों के स्वागत के लिए शनिवार को म्यूजिकल कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा. देश के अलग-अलग राज्यों के 78 संगीत वादक हिस्सा लेंगे. इसमें खास बात है कि सबसे कम उम्र का सीसीआरटी स्कॉलरशिप होल्डर वी दक्ष बूपथी भी मृदंगम बजाकर सबका स्वागत करेगा.

12 वर्षीय दक्ष दिल्ली के समरविल स्कूल, वसुंधरा एन्क्लेव के 8वीं क्लास में पढ़ता है. उसने बताया कि G20 सम्मेलन का हिस्सा बनना मेरे लिए गौरव की बात है. इसके लिए उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संगीत नाटक अकादमी की चेयरमैन, सेक्रेटरी, स्कूल की प्रिंसिपल के साथ ही अपने गुरु का भी धन्यवाद किया. दक्ष ने बताया कि उन्हें रिहर्सल के समय यह बताया गया है कि भारत मंडपम में रात्रिभोज के समय म्यूजिकल कॉन्सर्ट होगा. हम लोगों को मधुर भोजन और मधुर संगीत की थीम पर प्रस्तुति देनी है. इस बीच मेहमान मीठे पकवान के साथ मीठे संगीत का भी आनंद उठाएंगे.

नौ दिनों से हो रहा रिहर्सलः पिछले नौ दिन से दक्ष सहित सभी कलाकारों को प्रतिदिन पांच से छह घंटे भारत मंडपम में रिहर्सल कराई जा रही है. दक्ष ने बताया कि 31 अगस्त को इस म्यूजिक कॉन्सर्ट में भाग लेने का आमंत्रण मिला था. मां श्रावणी मिश्रा ने बताया कि दक्ष के पिता ही उसके गुरु भी हैं. पिता तालमनी पी वी बूपथी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के संगीत विभाग में कार्यरत हैं.

शुक्रवार को कार्यक्रम का रिहर्सल करता दक्ष.

चार पीढ़ियों से परिवार में संगीतःदक्ष के पिता ने बताया कि उनके परिवार में चार पीढ़ियों से लोग संगीत के कालकार रहे हैं. दक्ष पांचवीं पीढ़ी का कलाकार है. दक्ष को संस्कृति मंत्रालय के सीसीआरटी केंद्र से 10 से 14 साल के कलाकारों की श्रेणी में स्कॉलरशिप के लिए भी चुना गया है. उसको बचपन से ही मृदंगम में रुचि थी. उसने चार साल की उम्र से मृदंगम को समझना और उसका अभ्यास शुरू कर दिया था.

मिल चुका है राष्ट्रीय पुरस्कारःदक्ष के पिता ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान दक्ष को स्कूल का क्वारंटीन कोच बनाया गया था. इसके बाद एक संगीत प्रतियोगिता में दक्ष ने 6-12 साल की कैटीगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा वह राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता जीत चुका है. उन्होंने कहा कि संगीत के लिए रियाज बहुत जरूरी है और दक्ष की मां ने उसे रियाज कराने में अहम भूमिका निभाई है. संगीत में जबतक कलाकार रियाज करता रहाता है, कला पर उसकी पकड़ बनी रहती है.

यह भी पढ़ेंः

  1. 400 डिश, 700 शेफ, 78 संगीत वादक, 30 राज्यों के शिल्पकारों की मौजूदगी
  2. G20 Summit : विपक्षी नेताओं को नहीं मिला न्योता, भारत मंडपम में आयोजित डिनर पार्टी में नहीं होंगे शामिल
  3. G20 summit : मेहमानों को जयपुर में बने चांदी के बर्तनों में जायकेदार व्यंजन परोसे जाएंगे
  4. G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन के लिए होटलों में की गई खास व्यवस्था, देखें वीडियो
Last Updated : Sep 8, 2023, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details