दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शर्मनाक: 12 साल की बेटी को नहर में फेंका, बदनामी के डर से पिता ने वारदात को दिया अंजाम - पिता ने बेटी को नहर में फेंका

मेरठ में बदनामी के डर से पिता ने अपनी 12 साल की बेटी को नहर में फेंक दिया और गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट लिखवा दिया. जांच क दौरान पर शक होने पर पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी पिता ने अपना जुर्म कबूल लिया. फिलहाल रविवार को पीएसी के गोताखोरों की मदद से बच्ची की गंगनहर में तलाश की जाएगी.

बेटी को नहर में फेंका
बेटी को नहर में फेंका

By

Published : Sep 4, 2022, 1:30 PM IST

मेरठ:मेरठ में एक पिता ने अपनी 12 साल की बेटी को नहर में फेंक कर मार डाला. पिता दो दिन से बेटी के अपहरण का शोर मचा रहा था. पुलिस ने इस मामले में मां-पिता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिता ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसकी बेटी किसी युवक से बात करती थी. इस कारण उसे भोला की झाल ले जाकर गंग नहर में फेंक दिया है. उसने बताया कि बेटी उस पर बोझ थी. पुलिस ने देर रात तक भोला झाल पर लड़की की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा.

मूलरूप से बागपत के सिंघावली निवासी पिता बबलू पुत्र किशनपाल पत्नी रुबी, तीन बच्चों 14 साल का वंश, 11 साल की चंचल और 5 साल के आरव के साथ गंगानगर के मकान संख्या-जेजी-5 में रहता है. वो बजाज फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता है. इससे पहले बस कंडक्टरी करता था और उससे पहले रिक्शा चलाता था। इसकी बेटी चंचल एक सितंबर की रात आठ बजे से गायब थी.

पिता बबलू ने पुलिस को चंचल के अपहरण की बात करते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया था. बबलू ने पहले दिन से ही पुलिस को गुमराह करना शुरू कर दिया था. 2 दिन से जब चंचल का पता नहीं चला और मौसी और अन्य रिश्तेदारी में तलाश असफल रहने के बाद पुलिस ने चंचल के पिता बबलू को पूछताछ के लिए बुलाया. बबलू पहले तो पुलिस को उलझाता रहा, लेकिन बाद में जब सख्ती की गई तो वो टूट गया. उसने सारा सच उगल दिया.

उसने बताया कि गुरुवार रात 10 बजे वो, पत्नी अपनी बेटी को लेकर भोला झाल लेकर गए और उसे नहर में फेंक दिया. एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि पिता की इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा है कि उसने जिंदा बेटी को नहर में फेंक दिया है, हो सकता है कि बेटी की हत्या करने के बाद उसे फेंका हो. पुलिस की टीम शव को ढूंढने के लिए लगा दी गई है.

एसपी देहात ने बताया कि पिता के भोला झाल में बेटी को फेंकने की बात पर जब पुलिस की टीम को भोला की झाल पर भेजा गया तो, वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में चंचल अपने पिता बबलू और मां रुबी के साथ जाती हुई दिख रही थी. इससे यह पुख्ता हो गया कि चंचल की हत्या कर दी गई है. फिलहाल जब तक शव नहीं मिल जाता. कुछ नहीं कहा जा सकता.

बहनोई के साथ मिलकर की प्लानिंग
गंगा नगर पुलिस का कहना है कि बबलू व उसकी पत्नी ने अपने बहनोई के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की. फिलहाल आरोपी बहनोई अभी फरार है. उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.

इसे भी पढे़ं-भदोही में घर से गायब किशोरी का नहर में मिला क्षत विक्षत शव, परिजनों में हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details