अप्राकृतिक सेक्स के लिए 3 नाबालिगों ने की दोस्त की हत्या Seoni Crime News: जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मगरकठा गांव में रविवार की शाम 3 नाबालिगों ने अपने एक दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. नाबालिग आरोपियों ने पहले तो अपने दोस्त का साइकिल की चेन से गला घोंटा इसके बाद उसके सिर पर पत्थर से हमला किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने आखिर में बकरा काटने वाले चाकू से दोस्त का गला रेंत दिया. फिलहाल इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़कर किशोर सुधार गृह भेज दिया है.
ऐसे सामने आया मामला:सिवनी जिले के बरघाट थाने के प्रभारी प्रसन्ना शर्मा ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि "12 साल के मासूम राज(परिवर्तित नाम) घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन जब वह शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों पड़ोस में बच्चे की तलाश की. इस दौरान पता चला कि राज को आखिरी बार उसके तीन दोस्तों के साथ देखा गया था, जब उन बच्चों से पूछताछ की गई तो वे घबरा गए. इसके बाद गांव की एक महिला ने खून से सना पॉलीथिन बैग देखा था, जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी थी. पुलिस ने जब मौके पर जाकर उस बैग को खोलकर देखा तो उसमें से राज का खून से लथपथ शव बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया और बाद में राज के परिजनों को सौंप दिया."
- जानलेवा गुस्सा! भाभी को लेने नहीं गया मायके, बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट
- प्रेम-प्रसंग में दिनदहाड़े चली गोली ! नाबालिग की हत्या कर आरोपी ने किया सुसाइड
- पुरानी रंजिश में किशोर की चाकूओं से मारकर हत्या, 4 नाबालिग सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग आरोपियों ने पहले ही कर ली थी प्लानिंग: प्रसन्ना शर्मा ने बताया कि "मामले में पुलिस ने जब तीनों नाबालिगों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि 'हम तीनों ने राज को मारने की प्लानिंग पहले ही कर ली थी, इसलिए हम प्लान के मुताबिक राज को एक सुनसान जगह पर लेकर गए, जहां हमने साइकिल की चेन से उसका गला घोंटा, जब राज रोया और चिल्लाया तो हमने उसके सिर पर पत्थर से हमला किया फिर भी जब वह नहीं मरा तो आखिर में हमने उसका बकरा काटने वाले चाकू से गला रेंत दिया. इसके बाद जब राज की मौत हो गई तो हम तीनों डर गए थे, पड़ोसियों को इस बात का पता ना लग जाए इसलिए हमने राज के शव को एक पॉलिथीन बैग में भरकर अपने घर के पास मिट्टी के ढेर पर फेंक दिया और वहां से फरार हो गए थे.' जब तीनों नाबालिगों ने अपना जुर्म स्वाकार किया तो पुलिस ने उन्हें पकड़कर सिवनी बाल सुधार गृह भेज दिया है."
अप्राकृतिक सेक्स के चलते की हत्या:एसपी राम जी श्रीवास्तव के मुताबिक "सिवनी बाल सुधार गृह भेजे गए तीनों नाबालिगों की उम्र क्रमश: 16, 14 और 11 साल है, जिन्होंने राज (12 साल) की हत्या की है, अब आरोपियों को जूबेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा. अभी तक बात ये बात सामने आ रही है कि तीनों नाबालिगों ने अप्राकृतिक सेक्स के चलते नाबालिग(राज) की हत्या की है, लेकिन तीनों नाबालिग आरोपियों ने जिस तरीके से वारदात को अंजाम दिया है, इसे देख कर ऐसा लग रहा है जैसे किसी प्रोफेशनल हत्यारे ने घटना को अंजाम दिया हो. ऐसी घटनाओं के पीछे सोशल मीडिया और टीवी पर आने वाला कंटेंट भी जिम्मेदार है, माता-पिता और पालकों को यह ध्यान देना बहुत जरूरी है कि उनके बच्चे टीवी मोबाइल में या किस तरीके से कंटेंट देख रहे हैं. इसके साथ ही उनकी प्रवृत्ति कैसे हो रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.