बेंगलुरु : कोरोना महामारी से एक तरफ पूरा देश परेशान है, ऐसे में समाजसेवी संगठन के अलावा लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसे में 12 वर्षीय मयंक ने अपने चार साल में की गई बचत से एकत्र किए गये रुपये को सीएम राहत कोष में दान कर दिया.
इसी क्रम में मयंक ने कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिए शनिवार को जिलाधिकारी जे.मंजूनाथ को 4,190 रुपये सौंपे. एमईआई लेआउट, हेसरघट्टा रोड का रहने वाला मयंक, सर्वेक्षण विभाग में कार्यरत अपने पिता अभिनन्दन से डीसी कार्यालय ले जाने के लिए एक सप्ताह से कह रहा था. इस पर उसके पिता शनिवार के डीसी कार्यालय लेकर पहुंचे.