दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरुणाचल प्रदेश की 12 महिलाओं का सेना पुलिस में चयन

अरुणाचल प्रदेश के शि-योमी जिले के सुदूर तातो और मेनचुका टाउन से सेना पुलिस के लिए 12 महिलाओं का चयन किया गया.

अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश

By

Published : Jul 5, 2021, 8:47 PM IST

ईटानगर :अरुणाचल प्रदेश के शि-योमी जिले के सुदूर तातो और मेनचुका टाउन से सेना पुलिस के लिए 12 महिलाओं का चयन किया गया.

भारतीय सेना के द्वारा इन इलाकों में सैन्य पुलिस कोर में सैनिकों के रूप में महिलाओं के नामांकन के लिए पंजीकरण की सुविधा के लिए एक शिविर का आयोजन किया था. इसके अंर्तगत तीन दिवसीय अभियान चलाया गया. इसमें दोनों शहरों में कुल 50 महिला स्वयंसेवकों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से 12 काे सफलता मिली. सेना में महिलाओं की भागीदारी की स्थानीय प्रशासन ने भी सराहना की है.

ये भी पढ़ें-ड्रोन हमले पर राजनाथ बोले- देश पूरी तरह सुरक्षित, हमारी सेना सक्षम

ABOUT THE AUTHOR

...view details