तूतीकोरिन :तमिलनाडु के 12 मछुआरों को मालदीव तटरक्षक बल के द्वारा गिरफ्तार किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि तिरुवनकुलम गांव से समुद्र में मछली पकड़ने गए 12 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस बारे में गिरफ्तार किए गए मछुआरों ने अपने परिवारों को सूचित कर दिया है.
घटना के बारे गिरफ्तार किए गए मछुआरों ने बताया है कि यह घटना 23 अक्टूबर हुई. उन्होंने बताया कि उन्हें न केवल गिरफ्तार किया गया बल्कि उनकी मछली पकड़ने वाली नाव को भी जब्त कर लिया गया है.मामले को लेकर इसलिए भी चिंता जताई जा रही है क्योंकि मोहम्मद मुइजू के मालदीव के नए राष्ट्रपति के रूप पदभार संभालने के बाद भारत के खिलाफ कार्रवाई में भारतीय मछुआरों को पकड़े जाने की हालिया प्रवृत्ति के बाद यह घटना सामने आई है.