नई दिल्ली:महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र एवं सांसद श्रीकांत शिंदे सहित शिवसेना के 12 लोकसभा सदस्यों ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की और उनसे निचले सदन में अपनी पार्टी का नेता बदलने का आग्रह किया. इसके बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के निचले सदन में राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दे दी है. शिंदे ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना के सांसदों ने पार्टी संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों को कायम रखने के उनके रुख का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, 'लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल शेवाले को निचले सदन में शिवसेना के नेता के रूप में मान्यता दे दी है.'
शिंदे के साथ शिवसेना के 12 लोकसभा सदस्य थे जिन्होंने संसदीय दल के नेता को बदलने के लिए अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा था. लोकसभा में पार्टी के नए नेता राहुल शेवाले ने कहा, 'उद्धव ठाकरे भाजपा के साथ फिर से जुड़ने के इच्छुक थे, लेकिन अपनी बात से मुकर गए.' उन्होंने कहा, 'हमने ठाकरे से उपराष्ट्रपति पद के लिए मार्गरेट अल्वा का समर्थन नहीं करने के लिए भी कहा था, लेकिन हमारे विचारों को नजरअंदाज कर दिया गया.'
दानवे ने शिवसेना का आंतरिक विषय बताया
वहीं, इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रावसाहेब दानवे ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यह शिवसेना का आंतरिक मामाला है वह इस विषय पर कुछ भी नहीं बोलेंग. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के बयानों पर दानवे ने कहा कि वह जितना बोलेंगे, उससे भाजपा को ही फायदा होगा.