जलगांव : शिवसेना के एक सांसद द्वारा पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के समर्थन की घोषणा का आग्रह करने के एक दिन बाद, पार्टी के एक बागी विधायक ने बुधवार को दावा किया कि 18 सांसदों में से 12 जल्दी ही एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट में शामिल हो जाएंगे. वहीं उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने लोकसभा में अपना मुख्य सचेतक बदल दिया है.
जलगांव जिले में अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए विधायक गुलाब राव पाटिल (Gulabrao Patil) ने कहा कि शिंदे गुट पार्टी का गौरव बहाल करेगा. पाटिल पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने कहा, 'हमारे (बागी गुट) पास 55 में से 40 विधायक हैं और 18 में से 12 सांसद हमारे साथ आ रहे हैं. फिर पार्टी किसकी हुई ? मैंने चार सांसदों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की है. हमारे साथ 22 पूर्व विधायक भी हैं.'
शिवसेना के लोकसभा सदस्य राहुल शेवाले (Lok Sabha member Rahul Shewale) ने मंगलवार को उद्धव ठाकरे से आग्रह किया कि वह पार्टी के सांसदों से राष्ट्रपति पद की राजग उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने के लिए कहें क्योंकि मुर्मू आदिवासी हैं और समाज में उनका महती योगदान है.