हनुमान जयंती 2023 :कलयुग में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है. जीवन में चल रहे सभी दुखों-कष्टों से मुक्ति के लिए हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए.हनुमानजीमहाराज कीपूजासे शनि और मंगल ग्रहों के अशुभ परिणामों से राहत मिलती है.एक अन्य मान्यता के अनुसार माता सीता ने कलयुग के सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक हनुमानजी की भक्ति-समर्पण देखकर उन्हें अमरता का वरदान दिया था. उस दिन नरक चतुर्दशी थी.
भगवान शिव के अवतार हैं हनुमान
भगवान हनुमान जी को 11वां रुद्रावतार( Rudravatar Hanuman )भी माना जाता है.हनुमान जी की पूजा करने और व्रत करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जाता है, इसलिए हनुमान जी को संकटमोचक भी कहा जाता है. जिन लोगों की कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में हो या शनि की साढ़ेसाती चल रही हो उन्हें हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से शनि ग्रह से संबंधित परेशानियां दूर होती हैं. हनुमान जी को मंगलकारी कहा जाता है, इसलिए उनकी पूजा करने से जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति होती है. Hanuman Jayanti .
भगवान हनुमान की पूजा विधि
हनुमान जी का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था.इसलिए हनुमान जयंती के दिन ब्रह्म मुहूर्त में पूजा करना शुभ माना जाता है. इसके बाद घर की सफाई करने के बाद गंगाजल छिड़क कर घर की सफाई करें. स्नान आदि के बाद हनुमान मंदिर में या घर में पूजा करनी चाहिए. पूजा के दौरान हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाना चाहिए.माना जाता है कि चमेली का तेल अर्पित करने से Lord Hanuman प्रसन्न होते हैं. पूजा के दौरान पूरा जल और पंचामृत चढ़ाएं, फिर अक्षत, फूल, अबीर, गुलाल, धूप-दीप, नैवेद्य आदि अर्पित करें, सरसों के तेल का दीपक जलाएं. हनुमान जी को विशेष पान चढ़ाएं. इसमें गुलकंद, बादाम डाल दें. ऐसा करने से आपको Hanuman Ji की विशेष कृपा प्राप्त होती है. हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और हनुमान आरती का पाठ करें और आरती ( Hanuman Chalisa, Sunderkand and Hanuman Aarti ) के बाद प्रसाद बांटें.