दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजकीय बालिका गृह से गायब 12 बालिकाएं बरामद, छह कर्मचारी निलंबित

पुलिस ने यूपी के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के निधरिया गांव में स्थित राजकीय बालिका गृह से गायब सभी 12 बालिकाओं बरामद कर लिया है. इस मामले में लापरवाही बरतने पर छह कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं.

suspended
suspended

By

Published : Jul 22, 2021, 1:56 PM IST

बलिया : यूपी में बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के निधरिया गांव में स्थित राजकीय बालिका गृह से गायब 12 बालिकाओं बरामद कर लिया है. बलिया के जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज ने बताया कि फेफना थाना क्षेत्र के निधरिया गांव में स्थित राजकीय बालिका गृह से 20 जुलाई की देर रात्रि 12 बालिकाएं गायब हो गईं थी.

पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के दो घंटे के अंदर ही 12 बालिकाओं को सकुशल बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी अदिति सिंह ने इस मामले की जांच के लिए बुधवार को एक समिति गठित की थी जिसमें उप जिलाधिकारी सदर व जिला प्रोबेशन अधिकारी शामिल किए गए थे. समिति की जांच में इस मामले में घटना में प्रथम दृष्टया बालिका गृह पर सुरक्षा-व्यवस्था के लिए तैनात कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है.

यह भी पढ़ें-ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं होने के बयान पर बोले राहुल- सब याद रखा जाएगा

सरोज के मुताबिक दो महिला होमगार्ड रमावती देवी व लीला देवी, दो पुरुष होमगार्ड हंसराज यादव व छोटे लाल यादव तथा दो विभागीय कर्मचारी राजेश व बीरबल यादव को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details