दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई एयरपोर्ट पर 12 किलो सोना जब्त - कस्टम विभाग अधिकारी सोना जब्त

मुंबई हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रविवार 12 किलोग्राम सोना जब्त किया है. इसकी कीमत 5.38 करोड़ रुपये आंकी गयी है.

12 Kg gold worth Rs 5.38 Crore seized by Mumbai Airport customsEtv Bharat
मुंबई एयरपोर्ट पर 12 किलोग्राम सोना जब्तEtv Bharat

By

Published : Sep 11, 2022, 12:04 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 12:38 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने आज 12 किलो सोना जब्त किया है. इसकी कीमत 5.38 करोड़ रुपये मूल्य आंकी गयी है. सोना सूडानी यात्री द्वारा पहने गए विशेष रूप से डिजाइन किए गए बेल्ट से जब्त किया गया. एयरपोर्ट पर कुछ यात्रियों ने आरोपी को भागने में मदद करने के लिए हंगामा किया, लेकिन वह पकड़ा गया.

इस संबंध में कुछ लोगों को रोका गया है. अधिकारी ने कहा, 'मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स के अधिकारियों ने सूडानी यात्री द्वारा पहने गई डिजाइनर बेल्ट से 5.38 करोड़ रुपये मूल्य का 12 किलोग्राम सोना जब्त किया. कुछ यात्रियों ने उसके भागने में मदद करने के लिए हंगामा किया, लेकिन वक्त रहते इस पर काबू पा लिया गया. कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.'

ये भी पढ़ें- मुंबई : कोर्ट में महिला यह साबित नहीं कर सकी कि बकरी से हुई थी घायल, आरोपी बरी

अधिकारी ने बताया कि माल को गुप्त रूप से एयरपोर्ट से निकालने के इरादे से आरोपी ने रेड चैनल पर 12 किलो वजनी उक्त बरामद सोने को अधिकारियों के सामने पेश नहीं किया. अधिकारी ने कहा, 'इसलिए, उस बरामद माल को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया. हमने इस संबंध में सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया है.'

(आईएएनएस)

Last Updated : Sep 11, 2022, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details