दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Tamil Nadu News : वार्डन पर हमला कर बाल सुधार गृह से 12 किशोर फरार, दो पकड़े गए - Tamil Nadu News

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के एक बाल सुधार गृह से फरार हुए 12 किशोर में से दो को पकड़ लिया गया है. बाकी फरार 10 किशोरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. सुधार गृह से यह किशोर वार्डन पर हमला करने के बाद फरार हुए थे.

12 juveniles escaped from observation home
बाल सुधार गृह से 12 किशोर भागे

By

Published : Apr 10, 2023, 6:14 PM IST

तिरुनेलवेली :तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में एक सरकारी बाल सुधार गृह से रविवार को वार्डन पर हमला कर फरार हुए बारह किशोरों में से दो को पुलिस ने पकड़ लिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बताया जाता है कि पुलिस ने थूथुकुडी जिले के श्रीवैकुंडम इलाके के पास से दो किशोरों को पकड़ा है. वहीं लापता 10 किशोरों की तलाश की जा रही है. यह घटना रविवार शाम को पलायमकोट्टई बाल सुधार गृह में हुई जहां विभिन्न मामलों में कानून का उल्लंघन करने वाले किशोरों को रखा गया था.

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि किशोरों ने वार्डन पर हमला कर दिया और निगरानी गृह से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि थिरुनेलवेली, कन्याकुमारी और थूथुकुडी जिलों के रहने वाले 20 किशोर बाल सुधार गृह में थे. वहीं घटना के तुरंत बाद जेल वार्डन ने पेरुमलपुरम पुलिस स्टेशन को मामले की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की एक टीम ने स्थिति का जायजा लिया.

हालांकि पुलिस ने फरार किशोरों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया है. इसी क्रम में थिरुनेलवेली बस स्टैंड, पलायमकोट्टई बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था, साथ ही मामले में किसी सुराग के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इस घटना के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य आरजी आनंद, तिरुनेलवेली कलेक्टर केपी कार्तिकेयन और प्रशासन के अन्य शीर्ष अधिकारियों ने सुधार गृह का दौरा कर वहां की स्थिति के बारे में जानकारी ली.

हाल के सप्ताहों में तमिलनाडु में बाल सुधार गृह से किशोरों के भागने की बार-बार घटनाएं सामने आई हैं. इनमें 22 मार्च को कुड्डालोर जिले के कोंडूर स्थित सरकारी निगरानी गृह से छह किशोर फरार हो गए थे. पुलिस ने कम्मियानपेट्टई बाईपास रोड पर उनमें से दो का पता लगाया था. इसी तरह 8 फरवरी को दो किशोर चेन्नई के सरकारी बाल सुधार गृह की दीवार फांद कर फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें - बिहार में गार्ड को बंधक बनाकर बाल सुधार गृह से 11 बच्चे फरार, 10 को कटिहार पुलिस ने पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details