दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्री काशी विश्वनाथ दरबार के दर्शन का बड़ा रिकार्ड, दो साल में 12.92 करोड़ भक्तों ने शीश नवाए, 16 हजार विदेशी भक्तों ने भी किए दर्शन - बाबा विश्वनाथ

वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर में कॉरीडोर बनने के बाद से श्रद्धालुओं का आंकड़ा रोज नए रिकार्ड बना रहे हैं. बीते दो सालों में बाबा के दरबार में रिकार्ड भक्तों ने मत्था टेका है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 10, 2023, 10:27 AM IST

Updated : Dec 11, 2023, 8:43 AM IST

वाराणसीः काशी विश्वनाथ के दरबार में दो वर्ष में 12.92 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरीडोर का लोकार्पण किया था. इसका बाद यह भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. बाबा के भक्तों ने महादेव के दरबार में हाज़िरी का कीर्तिमान बना दिया है. दो साल में दरबार में रिकॉर्ड लगभग 12 करोड़ 92 लाख से अधिक भक्तों ने शीश नवाया है. वहीं, बीते दो साल में करीब 16 हजार विदेशी भक्तों ने बाबा के दर्शन किए हैं.

श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरीडोर के लोकार्पण को 13 दिसंबर 2023 को दो वर्ष पूरे हो जाएंगे. बाबा का धाम हर वर्ष भक्तों की आमद का नया कीर्तिमान बना रहा है. प्रतिदिन बाबा के दरबार में लाखों भक्त दर्शन करने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बाबा के दरबार में सौ बार से अधिक हाज़िरी लगा चुके हैं. श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण 13 दिसंबर 2021 को हुआ था, तब से 6 दिसंबर 2023 तक 12 करोड़ 92 लाख 24 हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. वहीं, दिसंबर अंत तक यह संख्या 13 करोड़ पार होने की उम्मीद है.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा के मुताबिक मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर कुशल प्रबंधन किया जा रहा है. गर्मी, ठंड, बरसात व तेज धूप से बचाने के लिए जर्मन हैंगर, पैर न जले इसके लिए मैट, कूलर, पीने का शुद्ध पानी, श्रावण मास में दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क व्हील चेयर, सभी के लिए चिकित्सा आदि की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने बताया कि अधिमाह के कारण श्रावण इस बार दो मास का पड़ा था. इसमें जुलाई 2023 में 72,02891 व अगस्त में 95,62,206 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए. दो महीने में यह संख्या लगभग एक करोड़ 67 लाख 65 हजार 97 रही. वहींं, श्रावण मास 2022 में काशी पुराधिपति के दर्शन करने वालों की संख्या 76, 81561 थी.

बीते दो सालों में भक्तों की संख्या

अवधि भक्त
13 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 48,42,700
जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 7,11, 47,000
जनवरी 2023 से 6 दिसंबर 2023 5, 32, 35,000

कुल 12 करोड़ 92 लाख 24 हज़ार 700 दर्शनार्थियों ने छह दिसंबर तक दर्शन किए.


दो साल में 15,930 विदेशी भक्तों ने किए बाबा के दर्शन
श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरीडोर लोकार्पण के बाद लगभग 15930 से अधिक विदेशी मेहमानों ने काशी विश्वनाथ धाम दर्शन के लिए बुकिंग कराई थी. श्री काशी विश्वनाथ धाम व विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद् के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि धाम के लोकार्पण 13 दिसंबर 2021 से छह दिसंबर 2023 तक 15,930 से अधिक विदेशी भक्तों ने विश्वनाथ मंदिर के सुगम दर्शन के लिए बुकिंग कराई थी. उन्होंने बताया कि पिछले साल 2022 की तुलना में इस साल इनकी बुकिंग लगभग दोगुने से अधिक है. उनके मुताबिक दिसंबर 2021 में जहां 40 विदेशी भक्तों ने बाबा के दर्शन किए. वहीं. 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक 4540 और 1 जनवरी से 6 दिसंबर 2023 तक कुल 11350 विदेशी भक्तों ने बाबा के दर्शन किए.

ये भी पढे़ंः अयोध्या में रामलला की तीन प्रतिमाएं बनकर तैयार, प्राण प्रतिष्ठा के लिए सबसे सुंदर प्रतिमा चुनेंगे काशी के विद्वान, चयन के ये होंगे मानक

ये भी पढ़ेंः अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को HC का नोटिस, ये है पूरा मामला

Last Updated : Dec 11, 2023, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details