पटना:पश्चिम बंगाल, केरल, असम सहित पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. 27 मार्च को बंगाल में पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. बिहार पुलिस के जवान बंगाल चुनाव में मोर्चा संभाले हुए हैं.
बिहार पुलिस की 12 कंपनियों को पश्चिम बंगाल में चुनाव कराने के लिए भेजा गया है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक निर्वाचन आयोग ने बंगाल चुनाव के लिए बिहार से 20 कंपनियों की मांग की थी, पर होली और विधि व्यवस्था में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के मद्देनजर 12 कंपनियां बंगाल को उपलब्ध कराई गई हैं.
पढ़ें-भाजपा vs टीएमसी : ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में निकाली पदयात्रा
अर्द्धसैनिक बल की दो कंपनी भी भेजी गईं
उम्मीद जताई जा रही है कि होली निपट गई है, अब बंगाल चुनाव को लेकर बिहार से और पुलिस की कंपनियों को भेजा जाएगा. बिहार पुलिस के अलावा बिहार में तैनात अर्धसैनिक बल की दो कंपनियों को भी बंगाल भेजा गया है. इनमें से एक कंपनी आरएएफ (RAF) की है.
बिहार में अर्धसैनिक बल की कुछ कंपनियां पूर्व में जम्मू-कश्मीर गई थीं. उनमें से चार कंपनियों को भी बंगाल भेजा गया है.
पढ़ें-नंदीग्राम में उमड़े जनसैलाब पर बोले शाह- बहुत बड़े मार्जिन से जीत रहे शुभेंदु
बंगाल में चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने बड़े पैमाने पर अर्धसैनिक बल और राज्य की सशस्त्र पुलिस बल को पश्चिम बंगाल में प्रतिनियुक्त किया है.
बिहार आई थीं दूसरे राज्यों से 188 कंपनी
किसी राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान अर्द्धसैनिक बलों के अलावा दूसरे राज्यों की भी आर्म्ड पुलिस फोर्स भेजी जाती है. वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में 14 राज्यों की पुलिस फोर्स की 188 कंपनियां आई थीं.
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान
पश्चिम बंगाल में कुल 8 चरणों में मतदान होना है. 27 मार्च को पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो चुकी है. जबकि एक अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान, 6 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान, 10 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान, 17 अप्रैल को पांचवे चरण का मतदान, 22 अप्रैल को छठे चरण का मतदान, 26 अप्रैल को सातवें चरण का मतदान और 29 अप्रैल को आखिरी आठवें चरण का मतदान होगा. जबकि 2 मई को मतगणना होगी.