दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में डिरेल हुई सूर्यनगरी एक्सप्रेस, 26 घायल...रेल मंत्री ने लिया घटनास्थल का जायजा, दिए निर्देश

राजस्थान में सोमवार को सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर (Bandra Jodhpur Express derailed) गए. हादसे में 26 यात्री घायल हो गए. रेलवे ने घायलों के मुआवजे का एलान किया है. वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल का जायजा लिया और सभी ट्रैक के जांच के निर्देश दिए.

Suryanagari Express derailed in Rajasthan
Suryanagari Express derailed in Rajasthan

By

Published : Jan 2, 2023, 7:09 AM IST

Updated : Jan 2, 2023, 9:37 PM IST

राजस्थान में डिरेल हुई सूर्यनगरी एक्सप्रेस

पाली.बांद्रा टर्मिनल से चलकर जोधपुर आने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस आज तड़के 3:27 पर हादसे का शिकार (Suryanagari derailed in Rajasthan) हो गए. सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें से 3 डिब्बे पलट गए. घटना की सूचना पर रेलवे प्रशासनिक पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. हादसे में 26 यात्री घायल हो गए, जिन्हें पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है. हालांकि, अभी तक हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल का जायजा लिया और सभी ट्रैक के जांच के निर्देश दिए.

हादसे (Bandra Jodhpur Express derailed) के बाद रेलवे और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की. कुछ यात्रियों को ट्रेन से जोधपुर के लिए रवाना किया तो कुछ यात्रियों को बसों व अन्य संसाधनों से भेजा गया.

पढ़ें-सीकर में भीषण सड़क हादसा : पिकअप पहले बाइक फिर ट्रक से टकराई, 10 लोगों की मौत

हैदराबाद के 300 से अधिक विद्यार्थी थे सवार- ट्रेन में तेलंगाना हैदराबाद के स्काउट गाइड के करीब 300 से अधिक छात्र-छात्राएं भी सवार थे, जो पाली में होने वाली राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने के लिए आए थे. हालांकि, उनको किसी प्रकार की चोट नहीं आई और उन्हें सुरक्षित जंबूरी स्थल पर पहुंचा दिया गया.

रेलमंत्री पहुंचे पाली, दुर्घटना स्थल का किया निरीक्षण
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव पाली पहुंचे और दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि पटरी में टेक्निकल खामी की वजह से क्रैक होने का कारण हादसा हुआ है. उन्होंने सभी ट्रैक की जांच के भी निर्देश दिए. इस दौरान सांसद पीपी चौधरी, विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सांसद पुष्प जैन के साथ ही डीआरएम गीतिका पांडेय, जीएम विजय शर्मा भी मौजूद रहे. बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण 26 यात्री घायल हुए हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पाली स्थित बांगड़ अस्पताल में भर्ती घायल यात्रियों से बातचीत कर जानकारी ली. बांगड़ अस्पताल, पाली में 26 यात्रियों का उपचार चल रहा है. घायल यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए 16 यात्रियों को 25-25 हजार रुपए और 1 गंभीर रूप से घायल यात्री को 1 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है. रेलवे के उच्चाधिकारी लगातार स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं.

पढ़ें-Train Accident: कोच में 1 घंटे तक था धुआं ही धुआं, चश्मदीदों ने बताई हादसे की पूरी दास्तां

कारणों की जांच में जुटा रेलवे- घटनास्थल के पास खेतों में काम करने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज सुबह करीब 3:30 जोरदार धमाके के साथ आवाज आई, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रेन की कुछ बोगियां पटरी से उतर गई तो कुछ पलट गई है. फिलहाल, सभी यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के बाद अब रेलवे इस हादसे के कारणों की जांच में जुटा हुआ है. साथ ही रेल मार्ग को पुनः सुचारू करने के लिए बड़ी संख्या में रेलवे कार्मिक भी जुटे हुए हैं.

रेलवे डीआरएम गीतिका पांडे ने बताया कि आज सुबह जो हादसा (Bandra Terminus Jodhpur Suryanagari Express) हुआ है, उनमें 13 बोगियां प्रभावित हुई है. 3 बोगियां पलट गईं. रेलवे प्रशासन का पहला काम सभी यात्रियों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाना था, जिनमें सभी यात्रियों को अलग-अलग वाहनों और ट्रेन से भिजवाया गया है. रेल मार्ग को पुनः सुचारू करने के साथ ही हादसे के पीछे क्या कारण रहा, इसकी जांच की जा रही है.

मुआवजे का एलान-रेलवे ने घायलों के लिए मुआवजे का एलान किया है. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घायलों के लिए मुआवजे का एलान किया है. रेलवे ने कुल 17 यात्रियों को मुआवजा दिया है. 2 गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए और 15 यात्रियों को 25-25 हजार रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है.

पढ़ें-Train Derailed : पटरी से उतरी सूर्यनगरी एक्सप्रेस, कई ट्रेनें डाइवर्ट तो कई रद्द...देखें लिस्ट

हेल्पलाइन नंबर जारी- गीतिका पांडे ने बताया कि ट्रेन हादसे की वजह से पाली से होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनें प्रभावित हुई है, जिनके मार्ग बदल दिए गए हैं. साथ ही दो ट्रेनों को रद्द किया गया है. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जोधपुर हेल्पलाइन नंबर- 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646. पाली- 02932250324. इनके अलावा भी 138 और 1072 पर भी घटना की जानकारी ले सकते हैं.

घटनास्थल से ट्रेन जोधपुर के लिए हुई रवाना- जोधपुर रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 9 डिब्बों के साथ ट्रेन जोधपुर के लिए निकल चुकी है. जिसमें सिर्फ जोधपुर स्टेशन के ही यात्री शामिल हैं. पाली व उसके आसपास के यात्रियों को वहीं से बसों के द्वारा गंतव्य को भेजा गया है. ट्रेन में ज्यादातर जंबूरी में शामिल होने वाले स्काउट गाइड थे, जिन्हें जंबूरी स्थल रवाना किया गया है. 20 से ज्यादा लोगों के फ्रैक्चर होने की जानकारी सामने आई है. राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत जोधपुर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरी घटना की जांच होनी चाहिए.

Last Updated : Jan 2, 2023, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details