दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते आएंगे MP, केंद्रीय वन मंत्री ने किया कूनो का निरीक्षण - दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते कूनो आएंगे

केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह रविवार को श्योपुर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कूनो नेशनल पार्क का निरीक्षण किया. साथ ही चीतों से जुड़ी हर गतिविधि के बारे में जानकारी भी ली. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों के लिए किए गए इंतजाम को भी बारीकी से देखा. कहा जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते इसी महीने कूनो आ सकते हैं.

union forest minister inspect kuno national park
केंद्रीय वन मंत्री ने किया कूनो का निरीक्षण

By

Published : Dec 11, 2022, 10:32 PM IST

श्योपुर।रविवार को अल्प प्रवास पर श्योपुर जिले के दौरे पर आए केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय कूनो अभ्यारण पहुंचकर चीतों के बाडे का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चीतों से जुड़ी हर गतिविधि के बारे में कूनो के अधिकारियों से जानकारी ली. साथ ही दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों के लिए किए गए इंतजामों को भी बारीकी से देखा. निरीक्षण के दौरान एक चीता बड़े आराम से बाडे़ में बैठा नजर आया. जिसे देखकर केंद्रीय मंत्री और चीता टास्क फोर्स के अधिकारियों ने खुशी जाहिर की.

कूनो में किए गए इंतजाम को देखा:सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों के लिए कूनो में किए गए इंतजामों को देखने के लिए कूनो के दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने चीतों के नए बाडे़ और अन्य तैयारियों को देखा. सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं के बारे में बारीकी से जानकारी ली, कितनी तैयारियां हो चुकी हैं, कितनी बाकी है और क्या किया जाना चाहिए. इस सब के बारे में भी और उन्होंने चीता टास्क फोर्स से जुड़े अधिकारियों से चर्चा की. इसके साथ ही चीता टास्क फोर्स के अधिकारियों के साथ जिप्सी से बाड़े के अंदर पहुंचकर रिलीज किए गए चीतों को नजदीक से देखा. उनकी गतिविधियां देखी, वह ठीक से शिकार कर रहे हैं और उनका व्यवहार कैसा है. इस सब के बारे में भी कूनों के अधिकारियों से चर्चा की.

केंद्रीय वन मंत्री ने किया कूनो का निरीक्षण

Kuno National Park नामीबिया के बाद अब दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को भारत लाने की तैयारी, एमओयू को मंजूरी

इसी महीने आ सकते हैं दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते: इस दौरान एक चीता बड़े ही आराम से बाड़े में लेटा हुआ था. जिसकी वन विभाग के अधिकारियों ने तस्वीरें क्लिक कीं. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ एनटीसीए के एडीजी एसपी यादव, सीसीएफ, डीएफओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 12 चीते इसी महीने आ सकते हैं. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. जो तैयारियां अधूरी रह गई है, उन्हें मूर्ति रूप देने की तैयारी कूनो में तेजी के साथ काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details