दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए फर्जी RT-PCR रिपोर्ट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार

ओडिशा पुलिस ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए फर्जी आरटी-पीसीआर नेगेटिव जारी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

जगन्नाथ मंदिर
जगन्नाथ मंदिर

By

Published : Sep 11, 2021, 6:22 AM IST

भुवनेश्वर : पुरी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए फर्जी आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट तैयार करने और बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया.

पुलिस सूत्रों ने कहा कि आरोपी प्रत्येक फर्जी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के लिए 500 रुपये से 700 रुपये चार्ज करते थे.

उल्लेखनीय है कि महामारी की दूसरी लहर के बीच 23 अप्रैल को 12वीं शताब्दी के इस मंदिर को बंद कर दिया गया था और रथ यात्रा के दौरान भी यह बंद रहा था.

यह भी पढ़ें-पुरी का जगन्नाथ मंदिर फिर से खुला, पहले चरण में सेवादारों के परिजनों को दर्शन की अनुमति मिली

गौरतलब है कि भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं के पास कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र या 96 घंटों के भीतर की गई कोविड जांच की नेगेटिव रिपोर्ट होनी अनिवार्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details