दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वीजा पर राजस्थान आए 110 पाक नागरिक लापता - 110 pakistani citizens

टूरिस्ट वीजा या लॉन्ग टर्म वीजा लेकर भारत आने वाले विदेशी नागरिकों की गुमशुदगी भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन गई है. और बात अगर पाकिस्तान से आए नागरिकों की हो तो मामला और भी ज्यादा गंभीर हो जाता है. जी हां, लॉन्ग टर्म वीजा पर राजस्थान आए 110 पाक नागरिक लापता हैं. राजस्थान सरकार उन्हें ढूंढने का लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन उनके बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा है.

वीजा
वीजा

By

Published : Oct 28, 2021, 9:12 PM IST

जयपुर : राजस्थान में लॉन्ग टर्म वीजा पर आए विदेशी नागरिकों की गुमशुदगी ने आंतरिक सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. टूरिस्ट वीजा या लॉन्ग टर्म वीजा पर बड़ी संख्या में प्रदेश में आए विदेशी नागरिकों का कुछ पता नहीं है. राजस्थान की गहलोत सरकार प्रदेश में लंबे समय से लापता चल रहे 110 पाक अल्पसंख्यकों को तलाशने में अब तक नाकाम रही है. गारंटर पर शिकंजा कसने के बाद भी यह पता नहीं चल प रहा है कि आखिर लापता पाक नागरिक कहां छिपे हैं और यह क्या कर रहे हैं.

भारत-पाकिस्तान के बीच हमेशा से ही रिश्ते कुछ खास बेहतर नहीं रहे हैं. 70 सालों से दोनों देशों के बीच लगातार तनातनी का माहौल बना है. पाक की नापाक हरकतें किसी से छिपी नहीं हैं. भारत में तमाम आतंकी वारदातों को पाक ने अंजाम दिया है. यही कारण रहा है कि भारत में विदेशी नागरिकों के आने-जाने पर कई नियम लागू किये गए हैं, लेकिन इन दिनों भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नींद इसलिए उड़ी हुई है क्योंकि लॉन्ग टर्म वीजा पर आए कई विदेशी नागरिक लापता हैं.

वीजा पर राजस्थान आए 110 पाक नागरिक लापता.

देश में लाखों की संख्या में लापता इन विदेशी नागरिकों की तलाश के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सूची दे रखी है. बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक लापता हैं लेकिन अभी भी 110 विदेशी नागरिक लापता हैं. कानून के जानकारों की माने तो इन लापता विदेशी नागरिकों को लेकर इसलिए चिंता ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि यह सभी नागरिक पाकिस्तान के हैं.

जानकर कहते हैं कि कोई भी विदेशी नागरिक लॉन्ग टर्म वीजा पर आता है तो उसे नियमों के तहत पूरी जानकारी देनी होती है. इसमें बताना होता है कि वह हिंदुस्तान में किसके यहां रहेगा, किस कारण से आ रहा है, कब तक हिंदुस्तान में रहेगा, भारत में उसका गारंटर कौन है. इसके बावजूद अगर 110 पाक नागरिक लापता हैं तो यह आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है.

गारंटर को भी नहीं पता कहां गए पाक नागरिक

वैसे तो इन लोगों के वीजा पर गारंटर के हस्ताक्षर हैं. राज्य सरकार ने लापता लोगों को ढूंढने के लिए गारंटर को पाबंद किया है, लेकिन चिंता की बात यह है कि गारंटर भी यह नहीं बता पा रहे हैं कि यह लोग कहां चले गए. राज्य के गृह विभाग से केन्द्र सरकार को मासिक रिपोर्ट भेजी जाती है. इस रिपोर्ट में स्वीकार किया गया है कि प्रदेश में अभी भी 110 पाक नागरिक लापता हैं जिनको सरकार ढूंढने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें -पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले छात्रों की कोर्ट परिसर में पिटाई, वीडियो वायरल

अनिल गोठवाल कहते हैं कि कई बार ऐसा भी होता है कि पड़ोसी देश से जासूसी के लिए इसी तरह से नागरिकों को भारत भेजा जाता है. वह यहां रह कर देश की आंतरिक जानकारियां पड़ोसी मुल्क को देते हैं. इसके अलावा कई बार ऐसा भी हुआ है कि तस्करी के मामलों में इसी तरह के वीजा पर आए लोग संलिप्त होते हैं. गोठवाल कहते हैं 110 पाक नागरिकों का नहीं मिलना बेहद चिंता की बात है. सरकार को पूरी सतर्कता और गंभीरता से ऐसे नागरिकों की तलाश करनी चाहिए. क्योंकि यह देश की सुरक्षा का सवाल है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय राज्य सरकार को बार-बार इस बात के निर्देश देता रहा है कि वह लापता पाक विस्थापितों की तलाश जल्द करें, लेकिन जिस तरह से राज्य के गृह विभाग के अधिकारी और यहां की सुरक्षा जांच एजेंसियां इन्हें तलाशने में नाकाम साबित हो रहीं हैं. उसने प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसे में जरूरी है कि सरकार और जांच एजेंसियां इस संवेदनशील मुद्दे की गंभीरता को समझें और प्रदेश में किसी भी तरह की कोई बड़ी अनहोनी घटना हो , उससे पहले इन लापता विदेशी नागरिकों को तलाश करें.

देश में 4 लाख, 21 हजार 255 विदेशी नागरिक लापता हैं

केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार पूरे देश में 4 लाख, 21 हजार 255 विदेशी नागरिक लापता हैं. ये लोग वीजा पर भारत आए थे, लेकिन अब इनका कुछ अता पता नहीं है. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के लापता लोगों को ढूंढने के लिए चिट्ठी लिखी थी. गहलोत सरकार ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद लापता लोगों को ढूंढने के लिए एक कमेटी का गठन किया था.

तस्करी या घुसपैठ का डर

कानून के जानकारों को इस बात का डर है कि जो लोग लापता हैं वह किसी तरह की कोई घुसपैठ या तस्करी में संलिप्त नहीं हो जाएं क्योंकि इससे पहले भी कई बार तस्करी के मामलों में ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही और पाली जिला में ऐसे पाक जासूसों को भी पकड़ा था जो यहां पर लॉन्ग टर्म वीजा के बहाने आए और यहां रह कर देश के खिलाफ जासूसी करते हुए थे.

ये भी पढ़ें - ISI को खुफिया जानकारी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कुछ ऐसे किया भंडाफोड़

लॉन्ग टर्म वीजा पर आए थे राजस्थान

केन्द्र सरकार के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने लापता लोगों की जब तलाश करनी शुरू की तो उसमें सामने आया कि 684 लोग लापता हैं. ये लोग लॉन्ग टर्म वीजा पर राजस्थान आए थे. इनमें से राज्य सरकार ने 574 लोगों को ट्रेस कर लिया है. ट्रेस किए गए लोग सभी पाक अल्पसंख्यक हैं. यह लोग जिस स्थान के लिए वीजा लेकर आए थे, वहां नहीं मिले बल्कि रोजी-रोटी कमाने के लिए दूसरी जगह पर रहते मिले.

राज्य सरकार हर महीने देती है रिपोर्ट

गृह विभाग के अधिकारी केन्द्र सरकार को हर महीने रिपोर्ट भेजते हैं. हाल ही में गृह विभाग ने केन्द्र को रिपोर्ट भेजी है. इसमें बताया है कि सरकार ने 574 लापता नागरिक चिन्हित कर लिए गये हैं. शेष बचे लोगों को ट्रेस करने के लिए तेजी से काम हो रहा है. सूत्रों के अनुसार गृह विभाग ने केन्द्र को इस बात से भी अवगत कराया कि राजस्थान में अन्य राज्यों की तरह विदेशी घुसपैठिए नहीं हैं. जो लोग लॉन्ग टर्म वीजा पर आए हैं वे कमाने खाने के लिए अन्यत्र स्थान पर पाए गए हैं. ये सभी पाक अल्पसंख्यक हैं. इनमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग शामिल हैं. लॉन्ग टर्म वीजा पर अधिकतर पाक अल्पसंख्यक जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही और पाली आये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details