दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तानी बच्चे ने अपने देश को दिखाया 'आईना', की भारत की तारीफ - पाकिस्तानी बच्चा जैक

भारत के चाहने वाले पाकिस्तान में भी कम नहीं हैं. उन्हें यहां के लोग, संस्कृति पसंद है. ऐसे ही एक 11 साल के प्रशंसक जकिया (जैक) से जब भारत के बारे में पूछा गया तो जानिए क्या कहा.

pakistani boy
जकिया (जैक)

By

Published : Jan 8, 2021, 4:09 PM IST

हैदराबाद :प्रसिद्ध यूट्यूबर और यात्रा ब्लॉग लिखने वाले कार्ल रॉक इन दिनों पाकिस्तान में हैं. वह वहां के लोगों और संस्कृति के बारे में जानना चाहते हैं. इसी दौरान कार्ल रॉक की मुलाकात लाहौर में पाकिस्तान के 11 साल के जकिया (जैक) से एक ढाबे पर हुई. अपने पिता के साथ खाना खा रहे जैक से जब कार्ल रॉक ने भारत के बारे में पूछा तो उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई.

जैक ने कहा, 'अच्छे-बुरे लोग हर जगह हैं. इसलिए हम ऐसे किसी के बारे में राय नहीं बना सकते.' उसने बताया कि उसके कई दोस्त वहां हैं. उसने बताया कि पिता ने भारतीय महिला से शादी की है. पिताजी भारत कई बार गए हैं.

अमृतसर का किया जिक्र

जैक ने बताया कि पिताजी आखिरी बार छह साल पहले अमृतसर गए थे. बातचीत के दौरान उसने पिता से ये भी पूछा कि भारत और पाकिस्तान में गोलगप्पे तो एकजैसे मिलते होंगे. कार्ल रॉक का भी भारत से गहरा नाता है. कार्ल रॉक ने जैक और उसके पिता से भारत से जुड़े कई मुद्दों पर बात ही. दरअसल कार्ल रॉक का भारत से गहरा नाता है. पहली बार वह 2013 में भारत आए. देश की संस्कृति, लोगों और भोजन से इतना प्यार हो गया कि उन्होंने भारतीय महिला से शादी कर ली और नई दिल्ली में बस गए.

पढ़ें- भारत में 12 जनवरी से कोविड टीकाकरण शुरू होने की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details