हैदराबाद :प्रसिद्ध यूट्यूबर और यात्रा ब्लॉग लिखने वाले कार्ल रॉक इन दिनों पाकिस्तान में हैं. वह वहां के लोगों और संस्कृति के बारे में जानना चाहते हैं. इसी दौरान कार्ल रॉक की मुलाकात लाहौर में पाकिस्तान के 11 साल के जकिया (जैक) से एक ढाबे पर हुई. अपने पिता के साथ खाना खा रहे जैक से जब कार्ल रॉक ने भारत के बारे में पूछा तो उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई.
जैक ने कहा, 'अच्छे-बुरे लोग हर जगह हैं. इसलिए हम ऐसे किसी के बारे में राय नहीं बना सकते.' उसने बताया कि उसके कई दोस्त वहां हैं. उसने बताया कि पिता ने भारतीय महिला से शादी की है. पिताजी भारत कई बार गए हैं.