दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धनतेरस पर बिहार की 11 साल की 'लाडली' ने मां के लिए खरीदी मिक्सी, पॉकेट मनी से जमा किए थे पैसे

Girl Gifts Mixer Grinder To Her Mother : बिहार के दरभंगा में धनतेरस पर एक छोटी बच्ची ने अपनी मां के लिए कुछ ऐसा किया, जिसने हर किसी के दिल को छू लिया. 11 साल की लाडली ने अपनी गुल्लक तोड़कर धनतेरस पर मां के लिए मिक्सी खरीदी है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

दरभंगा में धनतेरस पर बच्ची ने मिक्सी गिफ्ट की
दरभंगा में धनतेरस पर बच्ची ने मिक्सी गिफ्ट की

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 11:06 AM IST

Updated : Nov 11, 2023, 6:36 PM IST

दरभंगा में मां के लिए 'लाडली' ने तोड़ी गुल्लक

दरभंगा:बिहार के दरभंगा से दिल को छू लेने वाली एक कहानी सामने आई है. अपनी मां की परेशानी को देखते हुए एक छोटी सी बच्ची दुकान पहुंच गई. उसने अपनी मां के लिए एक मिक्सी पसंद की, जिसकी कीमत 4100 रुपये थी. बच्ची ने दुकानदार के सामने अपनी गुल्लक तोड़ी और सारे पैसे वहां रख दिए. उसकी गुल्लक से 1800 रुपये निकले थे. अब जितने पैसे उसकी गुल्लक से निकले वो मिक्सी के लिए कम थे. लेकिन मां के लिए बच्ची का प्यार देख दुकानदार का दिल पिघल गया और कम पैसे में ही मिक्सी बच्ची को दे दी.

धनतेरस पर 'लाडली' ने मां के लिए खरीदी मिक्सी : दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र के महराजी पुल के पास राम चौक की रहने वाली लाडली कुमारी (11 वर्षीय) अपनी मां को सिलबट्टे पर मसाला पिसते देखती थी. आसपास के सभी लोग मिक्सी का इस्तेमाल करते थे. जिसे देखकर लाडली अपनी पॉकेट मनी जमा करने लगी. शुक्रवार को जब धनतेरस था, तो इस मौके पर लाडली मां के लिए मिक्सी खरीदने दुकान पर पहुंच गई.

मां को सिलबट्टे पर मसाला पीसते रोज देखती थीं :लाडली जब दुकान पर पहुंची तो उसके हाथ में एक गुल्लक थी. बच्ची ने सबसे पहले अपनी मां के लिए एक मिक्सी पसंद की. उसके बाद गुल्लक को तोड़ा तो उसमें से अठारह सौ रुपये निकले. लेकिन दुकानदार ने मिक्सी की कीमत 4100 रुपये बताई थी. जिसके बाद बच्ची निराश हो गई. क्योंकि जो मिक्सी लाडली ने अपनी मां के लिए पसंद की थी उसकी कीमत गुल्लक के पैसों से ज्यादा थी. हालांकि जब दुकानदार ने लाडली का उसकी मां के लिए अटूट प्यार दिखा तो उसने कीमत की परवाह किए बगैर बच्ची को 1800 रुपये में मिक्सी दे दी.

दुकानदार ने 4100 की मिक्सी 1800 में दे दी : जब लाडली से पूछा गया कि खेलने-कूदने की उम्र में तुम मिक्सी क्यो खरीद रही हो? तो उसका जबाब सुनकर वहां पर मौजूद सभी लोग उसकी तरफ देखने लगे. लाडली ने बताया, "मेरी मम्मी के पास मिक्सी नहीं थी. मम्मी सिलबट्टे पर मसाला पिसती थीं, लेकिन मेरे दोस्तों की मां मिक्सी में मसाला पिसती थीं. जिसे देखकर मुझे अच्छा नहीं लगता था. यही वजह थी कि मैं मां के लिए मिक्सी खरीदने का मन बनाया था.''

''पापा मुझे अक्सर जेब खर्च के लिए पैसे देते थे. इसमें से कुछ पैसे गुल्लक में जमा करती थी. आज धनतेरस दिन मैं अपनी मम्मी के लिए मिक्सी गिफ्ट करना चाहती थी. इसलिए मैं 18 सौ रुपये लेकर मिक्सी खरीदने आई हूं. मेरे पास कम पैसे थे, लेकिन मुझे मिक्सी मिल गई." - लाडली कुमारी

दुकानदार ने 41 सौ की मिक्सी 18 सौ में दे दी : वहीं दुकानदार विवेक शर्मा ने बताया कि एक प्यारी सी बच्ची अपने छोटे भाई के साथ आई थी. उसने बताया कि उसकी मां सिलबट्टे पर चटनी और मसाला पीसती है. इस दौरान उसकी मां परेशान हो जाती है. यह मुझसे नहीं देता जाता है. बच्ची अपने भाई के साथ अपनी मां के लिए मिक्सी खरीदने आई थी.

"बच्ची ने 41 सौ रुपये की मिक्सी पसंद की लेकिन बच्ची की भावना, भोलापन और मां के प्रति उसका प्यार देख कर मन खुश हो गया और लगा कि यह व्यापार का विषय नहीं है. धनतेरस के दिन में मुझे लगा कि लक्ष्मी माता मेरे दुकान पर आई है. बच्ची के द्वारा लाया गया सिक्का देखकर यह मुझे स्वर्ण मुद्रा से काम नहीं लगा."- दुकानदार

ये भी पढ़ें : Bihar News: गजबे है बिहार! 30 फरवरी को पैदा हो गया बच्चा, शिक्षा विभाग का नया कारनामा

ये भी पढ़ें : VIDEO: 500 मीटर तक पगडंडियों पर एक पांव से स्कूल जाती है 10 साल की सीमा

ये भी पढ़ें : सर्जरी के बाद बिहार के नवादा पहुंची चार हाथों वाली चौमुखी, सोनू सूद को घरवाले बता रहे 'भगवान'

ये भी पढ़ें : एक अंगूठे के सहारे खुद अपना भविष्य लिख रही करीना

Last Updated : Nov 11, 2023, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details