नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. पूरी दुनिया इस जद्दोजहद में लगी है कि किस तरह कोरोना वायरस से निजात पाई जाए. जहां, कोरोना वायरस खुले वातावरण में घूम रहा है, वहीं अब आमजन इस प्रयास में लगा है कि किस तरह प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करके निरोगी बना जाए.
बता दें, महामारी कोरोना में योग की लोकप्रियता दुनियाभर में बढ़ती जा रही है. प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग एक अहम भूमिका निभा रहा है. जिसके चलते दुनियाभर के लोग कोरोना से बचने को योग कर रहे हैं और अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा रहे हैं. खास बात यह है कि केवल बुजुर्ग और युवा ही नहीं, बल्कि छोटे बच्चे भी योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने में जुटे हैं.
लोगों को किया योग करने के लिए प्रेरित
14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर ईटीवी भारत ने गाजियाबाद के 11 साल के लड़के ध्रुव से बात की. बता दें, ध्रुव योग के माध्यम से अपना ही नहीं, बल्कि देश का नाम दुनियाभर में रोशन कर रहे हैं, इसके साथ ही वह लोगों को योग करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं.
चार सालों में बनाई अपनी अलग पहचान
ईटीवी भारत से बात करते हुए ध्रुव शर्मा ने बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से योग कर रहे हैं. कक्षा पांच में पढ़ने वाले ध्रुव शर्मा ने योग के दम पर दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. ध्रुव अपने योग का लोहा दुनियाभर में मनवा चुके हैं. जिसके लिए उन्हें दर्जनों पुरस्कारों से भी नवाजा गया है.