दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिला शक्ति : केरल विधानसभा में 11 महिला विधायक चुनी गईं

केरल की विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है. 2001 के बाद पहली बार महिला विधायकों की संख्या दोहरे अंक तक पहुंची है. 11 महिलाएं इस बार विधानसभा चुनाव जीतकर आई हैं.

केरल विधानसभा
केरल विधानसभा

By

Published : May 3, 2021, 5:39 PM IST

तिरूवनंतपुरम : केरल विधानसभा में 2001 के बाद पहली बार महिला विधायकों का प्रतिनिधित्व बढ़कर दोहरे अंक में पहुंचा है. छह अप्रैल को 140 सदस्यीय सदन के लिए हुए चुनाव में 11 महिलाएं विधानसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं.

निर्वाचन आयेाग के आंकड़े के मुताबिक, चुनावों में 103 महिलाओं ने किस्मत आजमाई थी, जिनमें से केवल 11 निर्वाचित हुई हैं.

साल 2016 के चुनावों में आठ महिला विधायक चुनी गई थीं.

आंकड़ों के मुताबिक, 1996 में केरल में 13 महिला विधायक चुनी गई थीं.

पढ़ें- केरल की मंत्री शैलजा ने रिकॉर्ड अंतर के साथ जीत हासिल की

इस वर्ष सत्तारूढ़ एलडीएफ से दस महिला विधायक निर्वाचित हुई हैं, वहीं विपक्षी यूडीएफ से एक महिला विधानसभा में प्रतिनिधित्व करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details