दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

11 बार कोविड पॉजिटिव होने वाले ने लगवाई बूस्टर डोज, कहा-वैक्सीन की वजह से सुरक्षित हूं - 11 बार कोविड पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण से कोई कितनी बार संक्रमित हो सकता है. सवाल उलझाने वाला है लेकिन जवाब भी किसी अचंभे से कम नहीं. राजस्थान में 2020 में तुर्की से उत्तम चंदानी का परिवार संक्रमित होकर आया था. कुल 11 बार कोविड संक्रमण (11 times covid positive) से पॉजिटिव हुए महेश उत्तमचंदानी ने आज बूस्टर डोज ली है. जानिए बूस्टर डोज लेने के बाद उन्होंने क्या कहा.

Mahesh Uttamchandani
उत्तमचंदानी

By

Published : Jan 10, 2022, 2:04 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 6:47 PM IST

जोधपुर :कोरोना से लोगों को बचाने के लिए राजस्थान सरकार ने जोधपुर में बूस्टर डोज या प्रिकॉशन डोज अभियान (Precaution Dose Campaign in Jodhpur) शुरू किया है. यह अभियान सोमवार से ही शुरू हुआ है. रेजिडेंसी डिस्पेंसरी में फ्रंटलाइन वर्कर के साथ साथ 60 वर्ष से ऊपर के बीमार पीड़ितों को यह डोज लगाई जा रही है. इस क्रम में जोधपुर के महेश उत्तमचंदानी ने बूस्टर डोज (Mahesh Uttamchandani Booster Dose Jodhpur) ले ली है.

मैं वैक्सीनेशन की वजह से सुरक्षित हूं..

जोधपुर में प्रिकॉशन डोज अभियान

बता दें कि 2020 में तुर्की से जोधपुर आने के बाद महेश का परिवार संक्रमित मिला था. इसके बाद समय समय पर महेश ने कोविड टेस्ट कराया. महेश उत्तमचंदानी 11 बार कोविड पॉजिटिव आ चुके हैं. 2020 में तुर्की से जोधपुर आए महेश उत्तमचंदानी जोधपुर के पहले कोरोना संक्रमित (jodhpur mahesh uttamchandani covid positive) थे. महेश ने आज बूस्टर डोज लगवाई है.

महेश उत्तमचंदानी ने बताया कि मैं 40 दिन अस्पताल में रहा था. 11 बार मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव (11 times covid positive) आई. जब टीकाकरण शुरू हुआ तो मैंने भी करवाया. जिसकी वजह से आज मैं सुरक्षित हूं. लोगों से आह्वान करता हूं कि जिनको प्रिकॉशन डोज लगनी है, वे तुरंत लगवाएं.

गौरतलब है कि महेश उत्तमचंदानी मार्च 2020 में परिवार के साथ तुर्की एक शादी में गए थे. परिवार के साथ वापस लौटे थे तो सबसे पहले वे संक्रमित हुए. उसके बाद परिवार के अन्य लोग भी पॉजिटिव आए थे.

पढ़ें- कोविड के समाधान के बारे में सोचने वाले हर व्यक्ति को याचिका दायर करने की इजाजत नहीं दे सकते : SC

इस अभियान के तहत ​जोधपुर कलेक्टर इंद्रजीतसिंह, सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा सहित अन्य ने भी आज बूस्टर डोज लगाई. कलेक्टर ने भी लोगों से अपील की है कि वे समय रहते अपना टीकाकरण करवाएं. इधर सरकार के निर्देश पर 31 जनवरी तक जिन लोगों को पहली डोज लगी है उन्हें दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जिससे दोनों डोज के टीकाकरण की दर बढ़ सके.

Last Updated : Jan 10, 2022, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details