चमोली :भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) में इस साल 11 साधुओं को तप करने की अनुमति मिली है. इस बार 50 साधुओं ने बदरीनाथ में शीतकाल के दौरान तप की अनुमति के लिए आवेदन किया था. जिसमें जिला प्रशासन ने दस्तावेजों की गहन जांच पड़ताल के बाद 11 साधुओं को बदरीनाथ में प्रवास की अनुमति दी है.
बता दें कि बदरीनाथ (Badrinath) में शीतकाल के दौरान भारी बर्फबारी (badrinath dham snowfall) होती है. पूरी बदरीशपुरी करीब 5 से 8 फुट बर्फ पड़ी रहती है और हर तरफ बर्फ की चादर बिछ जाती है. जिससे धाम में कड़ाके की ठंड पड़ती है, लेकिन आध्यात्म की शक्ति के बूते हर साल यहां साधु-संत प्रशासन से अनुमति लेकर तपस्या करते हैं.