मुंबई : मुंबई में रातभर हुई भारी बारिश के कारण विभिन्न घटनाओं में 30 लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force) ने बताया कि मुंबई के चेंबूर (Chembur) इलाके के भारत नगर में भूस्खलन के कारण कुछ झोंपड़ियों पर दीवार गिरने से अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है. वहीं पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं.
वहीं विक्रोली में एक इमारत ढहने से भी 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया है. वहीं मुलुंड में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
इससे पहले चेंबूर में एनडीआरएफ इंस्पेक्टर राहुल रघुवंश ने बताया कि हमें सुबह 5 बजे सूचना मिली थी, उसके बाद मौके पर पहुंचकर हमने अब तक 6 शव निकाले. 10 शव यहां के लोगों ने पहले निकाले थे. लोगों के हिसाब से अभी 7-8 और लोग मलबे में फंसे हुए हैं. यह ऑपरेशन करीब 3-4 घंटे और चलेगा.
वहीं बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के विक्रोली (Vikroli) इलाके में रविवार तड़के एक ग्राउंड प्लस वन आवासीय इमारत ढह गई, जिसमें कुल 6 लोगों की मौत हो गई है और यहां भी आधा दर्जन लोग मलबे में दबे बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-मानसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, पीएम भी होंगे शामिल
एनडीआरएफ (NDRF) के डिप्टी कमांडेंट आशीष कुमार ने बताया कि विक्रोली में अभी तक कुल 6 शव निकाले जा चुके हैं और करीब 3-4 लोगों के दबे होने की संभावना है. बचाव अभियान जारी है.