दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नगालैंड में एनएससीएन के निकी सुमी धड़े के 11 सदस्य गिरफ्तार

नगालैंड के दीमापुर जिले में उग्रवादी संगठन एनएससीएन के निकी सुमी धड़े के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से हथियार एवं गोलाबारूद भी बरामद किया गया. असम राइफल्स ने एक बयान में बृहस्पितार को यह जानकारी दी.

dimapur
dimapur

By

Published : Jun 24, 2021, 10:38 PM IST

कोहिमा :असम राइफल्स और राज्य पुलिस के कर्मियों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सात उग्रवादियों और उसके चार सहयोगियों को बुधवार को थिलीक्सु गांव से गिरफ्तार किया. बयान में कहा गया है कि वे लोग वसूली की गतिविधियों में संलिप्त थे.

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं से मिले, कहा- खत्म हो 'दिल्ली और दिल' की दूरी

बयान में कहा गया है कि उनके पास से मैग्जीन के साथ प्वाइंट 32 बोर की तीन पिस्तौल और 25 कारतूस जब्त किए गए. गिरफ्तार लोगों को आगे की जांच के लिए दीमापुर पुलिस को सौंप दिया गया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details