पटनाःबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Former Bihar Chief Minister Jitan Ram Manjhi) के द्वारा ब्राह्मणों पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर बिहार की सियासत में उबाल है. पूर्व सीएम के खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर भी कराया गया है, वहीं बीजेपी नेता गजेन्द्र झा (Gajendra Jha Announces Reward for Cut Manjhi Tongue ) ने उनकी जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये इनाम (11 Lakh Reward For Cut Tongue) देने का ऐलान कर दिया. इस बयान के बाद मांझी की पार्टी HAM के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए बड़ा बयान दिया है.
इसे भी पढ़ें- मांझी ने पहले ब्राह्मणों को दी गाली.. सफाई के बाद मांगी माफी... फिर देवी-देवताओं को दी गाली
"मांझी जी के ऊपर बीजेपी के नेताओं के द्वारा लगातार अभद्र टिप्पणी की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के गजेन्द्र झा ने कहा है कि मांझी जी की जुबान काट लेंगे वो. किसकी मां ने दूध पिलाया है जो जीतनराम मांझी जी की जुबान काट लेगा. क्या ये दलितों का अपमान नहीं है."-दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता
दानिश इतना पर ही चुप नहीं रहे बल्कि इसके आगे भी बोलते हुए कहा कि जब मांझी ने इसे लेकर खेद प्रकट कर लिया है तो इसके बाद ये किस तरह की राजनीति की जा रही है. उन्होंने सवाल पूछा कि जब दलितों को थूक चटवाया जाता है तो बीजेपी के ये नेता किस बिल में घुस जाते हैं. और आज बड़ी जुबान खुल रही है.
इसे भी पढ़ें- पंडित से इतनी नफरत क्यों? जीतनराम मांझी ने ब्राह्मणों को खुले मंच से दी गाली