बेंगालुरू: मादक पदार्थों के तस्कर देश में अपना पैर जमाने और तस्करी के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. हालांकि, ज्यादातर मामलों में हमारी सतर्क एजेंसियां उनके मंसूबों पर पानी फेरने में कामयाब रहती हैं. ऐसा ही एक मामला 28 अप्रैल को बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सामने आया. जहां एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद उसके पेट से एक किलो कोकीन बरामद किया गया. ये कोकीन 64 कैप्सूल के रूप में उसके पेट में डाले हुए थे.
पढ़ें : व्हिस्की की बोतल में मिली कोकीन, तंजानियाई कर रहा था तस्करी
तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) अक्सर विदेश से खासतौर से अफ्रीकी देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग और प्रोफाइलिंग करते रहती है. इसी क्रम में चिकित्सा वीजा पर भारत आ रहे नाइजीरियाई नागरिक पर डीआरआई के अधिकारियों को संदेह हुआ. वह अदीस अबाबा से इथियोपियाई एयरलाइंस की सीधी उड़ान पर बेंगलुरु आ रहा था. 28 अप्रैल को वह यात्री बेंगलुरु पहुंचा. जहां पहले से ही मौजूद डीआरआई के अधिकारियों ने उसे पूछताछ के लिए रोका. पूछताछ के क्रम में जब उसे कुछ खाने और पीने को दिया गया तो उसने इसे लेने के इंकार कर दिया.