दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु चुनाव : मंत्री के रिश्तेदार के घर से ₹11 करोड़ जब्त

तमिलनाडु के उद्योग मंत्री एमसी संपत के रिश्तेदार के घर से 11 करोड़ रुपये की राशि जब्त की गई है. चुनाव फ्लाइंग स्क्वाड ने छापा मारकर यह राशि जब्त की. बता दें कि तमिलनाडु में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा.

मंत्री एमसी संपत
मंत्री एमसी संपत

By

Published : Mar 29, 2021, 9:24 PM IST

चेन्नई : चुनाव फ्लाइंग स्क्वाड ने सोमवार को एआईएडीएमके नेता और तमिलनाडु के उद्योग मंत्री एमसी संपत के चेन्नई स्थित रिश्तेदार के घर पर छापा मारकर करीब 11 करोड़ रुपये की राशि जब्त की.

अब आयकर विभाग एमसी संपत के रिश्तेदार इलांगोवन के स्वामित्व वाले शिक्षण संस्थानों और वित्त कंपनियों के बारे में जानकारी जुटा रहा है. विशेष रूप से, आयकर अधिकारियों ने चेन्नई के डीएनसी चिट फंड कॉरपोरेट कार्यालय से तीन दिनों में नकद 11 करोड़ रुपये जब्त किए. इस मामले में आयकर विभाग ने इलांगोवन को एक सम्मन भेजा.

पढ़ें :पश्चिम बंगाल चुनाव : भाजपा ने गलसी विधानसभा से उम्मीदवार बदला

मालूम हो कि मंत्री एमसी संपत तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कुड्डालोर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details