मोरीगांव :असम के 11 युवकों को आंध्र प्रदेश से बचाया (Assamese Youths Rescued) गया है, जिन्हें कथित रूप से तस्करों ने बंधक बनाकर रखा था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मोरीगांव जिले के उक्त युवक नौकरी की तलाश में चेन्नई जा रहे थे और उन्हें तस्करों के हाथों बेच दिया गया था. उन्होंने बताया कि दोनों राज्यों की पुलिस के संयुक्त प्रयास से उन्हें बचा लिया गया है.
असम के 11 युवकों को आंध्र प्रदेश में तस्करों के चंगुल से बचाया गया - Assam Police
असम पुलिस ने तस्करों के चंगुल से 11 युवकों को आंध्र प्रदेश से बचाया (Assamese Youths Rescued) गया है. सभी असम के मोरीगांव जिले के रहने वाले हैं और नौकरी की तलाश में चेन्नई जा रहे थे. इस दौरान इन्हें बंधक बना लिया गया था.
असम पुलिस
पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार लाहौरीघाट थाना क्षेत्र के बोरचल गांव के युवक पिछले सप्ताह नौकरी की तलाश में ट्रेन से चेन्नई के लिए निकले थे.
(पीटीआई-भाषा)