कोटा.राजस्थान के कोटा जिले में एक बार फिर आत्महत्या का मामला सामने आया है. शुक्रवार को कुन्हाड़ी थाना इलाके में रहने वाली 10वीं की छात्रा ने ये कदम उठाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है.
पिता और भाई के साथ रहती थी छात्रा : कुन्हाड़ी थाने के एएसआई करतार सिंह ने बताया कि बालिता रोड बापू कॉलोनी स्थित उर्मिला स्कूल के पास रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा, कुन्हाड़ी स्थित बीड़ के बालाजी सरकारी स्कूल में 10वीं में पढ़ती थी. छात्रा अपने पिता और भाई के साथ रहती थी. शुक्रवार दोपहर 3 बजे वो स्कूल से घर लौटी, इस दौरान उसके घर पर कोई नहीं था. पिता भवानी शंकर मजदूरी पर गए थे और छोटा भाई अंकित किसी काम से घर के बाहर गया हुआ था. उसके मकान में किराए से रहने वाली महिला भी किसी काम से बाहर गई थी. इस दौरान छात्रा ने यह कदम उठाया. जब किराएदार महिला वापस लौटी, तब उसे घटना का पता चला. महिला ने छात्रा के परिजनों को सूचना दी और उसे एमबीएस अस्पताल ले जाया गया. यहां पर चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया.