दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संविधान सभा की मसौदा समिति का हिस्सा रहे 107 वर्षीय कृष्ण को लगा कोरोना टीका - केवल कृष्ण को लगा कोरोना टीका

संविधान सभा की मसौदा समिति का हिस्सा रहे 107 वर्षीय बुजुर्ग केवल कृष्ण ने कोरोना का टीका लगवाया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

केवल कृष्ण
केवल कृष्ण

By

Published : Mar 15, 2021, 10:43 PM IST

नई दिल्ली : भारत की संविधान सभा की मसौदा समिति का हिस्सा रहे 107 वर्षीय केवल कृष्ण को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई.

वर्ष 1918 में फैले घातक स्पेनिश फ्लू के दौरान केवल कृष्ण की उम्र केवल पांच वर्ष थी. उनके बेटे अनिल कृष्ण ने यह जानकारी दी.

अनिल कृष्ण ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते मार्च 2020 में लगे लॉकडाउन के बाद से 107 वर्षीय केवल कृष्ण पहली बार टीका लगवाने के लिए दक्षिणी दिल्ली स्थित अपने आवास से बाहर निकले.

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद से हमने उन्हें घर में ही सुरक्षित रखने का निर्णय किया था. आज, हम उन्हें कार में बैठाकर उस अस्पताल में कोविड-19 टीका लगवाने लाए, जहां 2019 में केवल कृष्ण का ऑपरेशन हुआ था. टीका लगवाने के बाद उन्हें घर ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details