नई दिल्ली : देश में तीन जनवरी से 15-18 साल के उम्र समूह के लिए टीकाकरण की शुरुआत के बाद से 1.06 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है.
उक्त जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव, लव अग्रवाल (Luv Aggarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry) ने बुधवार को दी. मंत्रालय के मुताबिक अब तक 1,24,02,515 किशोरों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है. सभी उम्र समूहों को मिलाकर देश में अब तक 148.58 करोड़ से अधिक (1,48,58,19,491) खुराक दी गई है.
मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को शाम सात बजे तक 82,26,211 खुराक दी गई. इनमें 15-18 उम्र समूह के किशोरों को दी गई 37,44,635 खुराक भी शामिल हैं. रात में अंतिम रिपोर्ट मिलने के साथ टीकाकरण की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है.