नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' की. उन्होंने अपनी मन की बात में चंद्रयान का जिक्र किया. उन्होंने लोगों से चंद्रयान से जुड़े क्विज में हिस्सा लेने का भी आह्वान किया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के साथ दिल्ली में पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना. अपने भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि इन दिनों 2 विषयों में मुझे बहुत पत्र मिले हैं- पहला चद्रंयान-3 की सफल लैंडिंग और दूसरा दिल्ली में G20 का सफल आयोजन.
उन्होंने कहा कि जब चद्रंयान-3 का लैंडर चंद्रमा पर उतरने वाला था तब करोड़ों लोग अलग-अलग माध्यमों के जरिए एक साथ इस घटना के पल-पल साक्षी बन रहे थे. ISRO के यूट्यूब चैनल पर 80 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा. आपने आप में ये रिकॉर्ड है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने अफ्रीकी संघ को G20 ब्लॉक का पूर्ण सदस्य बनाकर अपने नेतृत्व का प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान प्रस्तावित भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा सैकड़ों वर्षों के लिए विश्व व्यापार का आधार बनेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस हैं, पर्यटन को कुछ लोग सिर्फ सैर-सपाटे के तोर देखते हैं, लेकिन पर्यटन का एक बहुत बड़ा पहलू रोजगार से जुड़ा है. मेरा आप सबसे आग्रह है कि जब आप कहीं घूमने जाने की योजना बनाएं, तो ये प्रयास करें कि भारत की विविधता की दर्शन करें. इसी क्रम में उन्होंने मूल रूप से जर्मनी की निवासी 21 साल की कैसमी का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि 21 साल की कैसमी इन दिनों इंस्टाग्राम पर खूब छाई हुई है. जर्मनी की रहने वाली कैसमी कभी भारत नहीं आई है, लेकिन, वो, भारतीय संगीत की दीवानी है, जिसने, कभी भारत को देखा तक नहीं, उसकी भारतीय संगीत में ये रूचि, बहुत ही प्रभावित करने वाली है.