दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mann Ki Baat 105th Episode : चंद्रयान-3 की सफलता के बाद G-20 के शानदार आयोजन ने खुशी को दोगुना कर दिया - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को अपने कार्यक्रम मन की बात में देश की जनता को संबोधित करते हैं. कार्यक्रम पहले हिंदी में प्रसारित होता है इसके तुरंत बाद इसे क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारित किया जाता है. पढ़ें पूरी खबर...

105th episode of Mann Ki Baat Today
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2023, 7:55 AM IST

Updated : Sep 24, 2023, 12:01 PM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' की. उन्होंने अपनी मन की बात में चंद्रयान का जिक्र किया. उन्होंने लोगों से चंद्रयान से जुड़े क्विज में हिस्सा लेने का भी आह्वान किया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के साथ दिल्ली में पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना. अपने भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि इन दिनों 2 विषयों में मुझे बहुत पत्र मिले हैं- पहला चद्रंयान-3 की सफल लैंडिंग और दूसरा दिल्ली में G20 का सफल आयोजन.

उन्होंने कहा कि जब चद्रंयान-3 का लैंडर चंद्रमा पर उतरने वाला था तब करोड़ों लोग अलग-अलग माध्यमों के जरिए एक साथ इस घटना के पल-पल साक्षी बन रहे थे. ISRO के यूट्यूब चैनल पर 80 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा. आपने आप में ये रिकॉर्ड है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने अफ्रीकी संघ को G20 ब्लॉक का पूर्ण सदस्य बनाकर अपने नेतृत्व का प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान प्रस्तावित भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा सैकड़ों वर्षों के लिए विश्व व्यापार का आधार बनेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस हैं, पर्यटन को कुछ लोग सिर्फ सैर-सपाटे के तोर देखते हैं, लेकिन पर्यटन का एक बहुत बड़ा पहलू रोजगार से जुड़ा है. मेरा आप सबसे आग्रह है कि जब आप कहीं घूमने जाने की योजना बनाएं, तो ये प्रयास करें कि भारत की विविधता की दर्शन करें. इसी क्रम में उन्होंने मूल रूप से जर्मनी की निवासी 21 साल की कैसमी का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि 21 साल की कैसमी इन दिनों इंस्टाग्राम पर खूब छाई हुई है. जर्मनी की रहने वाली कैसमी कभी भारत नहीं आई है, लेकिन, वो, भारतीय संगीत की दीवानी है, जिसने, कभी भारत को देखा तक नहीं, उसकी भारतीय संगीत में ये रूचि, बहुत ही प्रभावित करने वाली है.

पीएम मोदी ने कहा कि नैनीताल जिले में कुछ युवाओं ने बच्चों के लिए अनोखी घोड़ा लाइब्रेरी की शुरुआत की है. इस लाइब्रेरी की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि दुर्गम से दुर्गम इलाकों में भी इसके जरिए बच्चों तक पुस्तकें पहुंच रही हैं और इतना ही नहीं, ये सेवा, बिल्कुल नि:शुल्क है. अब तक इसके माध्यम से नैनीताल के 12 गांवों को कवर किया गया है.

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे हैदराबाद में लाइब्रेरी से जुड़े एक ऐसे ही अनूठे प्रयास के बारे में पता चला है. यहां, सातवीं क्लास में पढ़ने वाली बिटिया 'आकर्षणा सतीश' ने तो कमाल कर दिया है. आपको यह जानकार आश्चर्य हो सकता है कि महज 11 साल की उम्र में ये बच्चों के लिए एक-दो नहीं, बल्कि, सात-सात लाइब्रेरी चला रही है.

मोदी इस कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा किया. पीएम मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम की 105 वीं कड़ी पेश की. पीएम मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को देश की जनता को इस कार्यक्रम के माध्यम से संबोधित करते हैं. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसाचरण आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क से होता है.

ये भी पढ़ें

इसके साथ ही यह कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो की वेबसाइट और न्‍यूज ऑन एआईआर मोबाइल एप पर भी उपलब्‍ध होता है. मन की बात कार्यक्रम का आकाशवाणी, दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी सीधा प्रसारण होता है. कार्यक्रम पहले हिंदी में प्रसारित होता है इसके तुरंत बाद इसे क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारित किया जाता है. पीएम मोदी ने पहली बार तीन अक्‍टूबर, 2014 को मन की बात की थी. इसके बाद से यह कार्यक्रम लगातार जारी है.

Last Updated : Sep 24, 2023, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details