तिरुवनंतपुरम : केरल (Kerala) के उत्तरी कन्नूर जिले (North Kannur District) में 104 वर्ष की एक वृद्ध ने 11 दिन में कोरोना वायरस को मात दे दी और उन्हें ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इससे राज्य में स्वास्थ्य बिरादरी में एक नया जोश भर गया है जो संक्रमण को रोकने का दिन रात प्रयास कर रहा है.
कोरोना से अम्मा की हालत थी गंभीर
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के सूत्रों ने बताया कि 104 वर्षीय जानकी अम्मा (Janaki Amma) को जब गत 31 मई को परियाराम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Government Medical College Hospital of Pariyaram) में भर्ती कराया गया था तब उनकी हालत गंभीर थी.
बहू व उनकी मां भी संक्रमित, इलाजरत
ऑक्सीजन के स्तर में भारी गिरावट के बाद उन्हें तालीपरम्बा में समर्पित कोविड देखभाल केंद्र (covid care center) से मेडिकल कॉलेज आईसीयू ले जाया गया. जानकी अम्मा की बहू और उनकी मां का अभी भी वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है.
पढ़ेंःबेमिसाल इच्छाशक्ति : 101 और 98 साल की बुजुर्ग महिलाओं ने कोरोना को दी मात