वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर 103 साल की बुज़ुर्ग कलावती ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी 2023 में पंजीकरण कराया है. उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के परमानंदपुर की रहने वाली कलावती 100 मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगी. उनका यह साहस वाराणसी में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. उनका कहना है कि वह प्रधानमंत्री मोदी की 'खेलेगा भारत तो खिलेगा भारत' की नीति से प्रभावित हैं. इस कारण वह सांसद खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं. अधिक से अधिक लोग इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले, ताकि भारत खेल में भी सुपर पावर बने.
वहीं, 103 साल की कलावती का इस उम्र में यह जज्बा सभी को प्रोत्साहित भी कर रहा है. कलावती की खेलों के प्रति बहुत रुचि है. घर के आसपास खेल प्रतियोगिताएं होती हैं तो जरूर देखने जाती हैं और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी करती हैं. सुबह दो से तीन किलोमीटर टहलना उनकी दिनचर्या में शामिल है. कलावती की शादी 10 साल की उम्र में हो गई थी. संतान न होने कारण पति ने जब उनका साथ छोड़ दिया, तो वह मायके आकर यहीं रहने लगीं. वह अपने भतीजे डॉ. अशोक कुमार सिंह के परिवार के साथ रहती हैं.