बेंगलुरु : कर्नाटक के सिलिकॉन सिटी के लोगों के सर पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है, जिससे वहां के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. दरअसल, बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में 103 लोग कोविड 19 संक्रमित पाए गए हैं.
इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि बोम्मनहल्ली में SNN राज लेक व्यू अपार्टमेंट में कुल 103 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इनमें से कुल 36 लोग कल कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जबकि आज 67 लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है.
उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट में लगभग 1500 निवासी हैं. फिलहाल अपार्टमेंट के निवासियों को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमित लोगों में से कुछ छह फरवरी को एक पार्टी में शामिल हुए थे. वहीं से कोरोना अन्य लोगों में फैला था.