शिमला :जहां एक ओर कोरोना का कहर लगातार जारी है. वहीं, संक्रमण से जंग जीतने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, जो कि राहत की खबर है. अब तक हजारों लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. आईजीएमसी में कोरोना से जूझ रही 102 वर्षीय महिला धर्मदासी ने भी महामारी को मात दी है.
बुजुर्ग महिला भावनगर निचार जिला किन्नौर की रहने वाली है. जिसे 14 मई को बुखार, खांसी और सांस में तकलीफ के चलते आईजीएमसी लाया गया था. बुजुर्ग महिला के साथ परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. अस्पताल स्टाफ द्वारा महिला का ख्याल रखा गया. स्वस्थ होने के बाद महिला को 27 मई को डिस्चार्ज कर दिया गया है. यह जानकारी आईजीएमसी एमएस डॉ जनक राज ने दी.
बुजुर्ग महिलाओंने दिया साहस का परिचय
डॉ जनक राज ने बताया कि इतनी उम्र में महिला का कोविड का उपचार करना अपने आप में एक चुनौती रहा. वहीं, स्वस्थ होने के बाद परिवार के सदस्य आरएस नेगी ने बताया कि महिला को अस्पताल स्टाफ द्वारा अच्छी देखभाल की गई. गौर रहे कि हाल ही में शिमला के रिपन में पिछले कई दिनों से उपचाराधीन दो बुजुर्ग महिलाओं ने भी कोरोना को मात दी है.