दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एलओसी के निकट बोनियार सेक्टर में 100% टीकाकरण पूरा, मिली बड़ी उपलब्धि

उत्तरी कश्मीर के बोनियार बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रहने वाले लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा किया है.

LoC
LoC

By

Published : Sep 19, 2021, 8:30 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 8:38 AM IST

बारामूला :सीमा पर नियंत्रण रेखा के नजदीक बोनियार सेक्टर में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण किया गया है. बीएमओ बोनियार डॉ. परवेज मसूदी ने पहल की और घर-घर जाकर टीकाकरण करने का फैसला किया, जिसकी वजह से यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है.

टीकाकरण दल के सदस्य प्रतिदिन लगभग 10 किमी पैदल चलकर यहां पहुंचते हैं. बोनियार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास समाली, चौटाली, गागर हिल, बाग दादरान, गवास, लच्छीपुरा और कोराली सहित प्रखंड के अन्य क्षेत्रों में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को टीका दिया गया. बोनियार हेल्थ ब्लॉक के प्रयास का आम जनता ने स्वागत किया है.

एलओसी के निकट बोनियार सेक्टर में 100% टीकाकरण पूरा

डॉ. शौकत ने कहा कि बोनियार से बीएमओ बोनियार और हमारी टीम गांव पहुंची थी और हमने शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा कर लिया है. एक स्थानीय ने बताया कि हमारे क्षेत्र में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण पूरा हो चुका है.

ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. परवेज मसूदी ने कहा कि हमारा टीकाकरण कठिन था लेकिन हमने मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया जिसमें भारतीय सेना ने हमारी मदद की. इसी वजह से हमने 100% टीकाकरण पूरा किया.

यह भी पढ़ें-कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी पर अक्टूबर में फैसला लेगा WHO

उन्होंने कहा कि क्योंकि यह लोग सुदूर एलओसी के एक नजदीकी गांव में रहते हैं, इसलिए यह कठिन लक्ष्य था. हम बहुत खुश हैं और मैं अपनी टीकाकरण टीम को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने यहां अच्छी भूमिका निभाई.

Last Updated : Sep 20, 2021, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details