बारामूला :सीमा पर नियंत्रण रेखा के नजदीक बोनियार सेक्टर में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण किया गया है. बीएमओ बोनियार डॉ. परवेज मसूदी ने पहल की और घर-घर जाकर टीकाकरण करने का फैसला किया, जिसकी वजह से यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है.
टीकाकरण दल के सदस्य प्रतिदिन लगभग 10 किमी पैदल चलकर यहां पहुंचते हैं. बोनियार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास समाली, चौटाली, गागर हिल, बाग दादरान, गवास, लच्छीपुरा और कोराली सहित प्रखंड के अन्य क्षेत्रों में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को टीका दिया गया. बोनियार हेल्थ ब्लॉक के प्रयास का आम जनता ने स्वागत किया है.
डॉ. शौकत ने कहा कि बोनियार से बीएमओ बोनियार और हमारी टीम गांव पहुंची थी और हमने शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा कर लिया है. एक स्थानीय ने बताया कि हमारे क्षेत्र में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण पूरा हो चुका है.