संयुक्त राष्ट्र :विश्व के कम से कम 100 नेता और अनेक मंत्री गुरुवार से शुरू हो रहे संयुक्त राष्ट्र महासभा के कोविड-19 पर विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. इसमें वैश्विक कोरोना महामारी के प्रभाव और वैश्विक स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए जरूरी कदमों पर चर्चा की जाएगी. जिससे दुनियाभर में अभी तक 15 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
स्थिति बेहतर करने का अनूठा मौका
यूएन महासभा के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर ने बुधवार को कहा कि यह कोविड-19 को मात देने के लिए हमें एक ऐतिहासिक क्षण प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि कई टीकों को मंजूरी मिलने की खबरों और विश्व में इससे निपटने के लिए खरबों डॉलर खर्च किए जाने के बीच, अंतरराष्ट्रीय समुदाय के पास स्थिति बेहतर करने का एक अनूठा मौका है.
उन्होंने यह भी कहा कि विश्व नेतृत्व के लिए संयुक्त राष्ट्र की ओर देख रहा है. यह बहुपक्षवाद की परीक्षा है.
दो दिवसीय सत्र में भाग लेंगे 140 से अधिक सदस्य देश
दो दिवसीय इस विशेष सत्र में गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और बोजकिर के भाषण के बाद करीब 140 से अधिक देशों के नेता तथा मंत्री सत्र को संबोधित करेंगे.
सत्र को संबोधित करने वालों की सूची में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और यूरोपीय संघ के प्रमुख चार्ल्स माइकल का नाम शामिल है.