दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर में इस साल अब तक 100 आतंकवादियों का सफाया - 99 militants killed in Kashmir

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, घाटी में इस साल मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है. इसमें पुलवामा जिले में मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी और श्रीनगर में मारा गया एक आतंकवादी भी शामिल है.

99 militants killed in Kashmir
कश्मीर में 99 आतंकवादी मारे गए

By

Published : Jun 12, 2022, 7:36 PM IST

श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में तीन आतंकवादियों और श्रीनगर में एक आतंकवादी के खात्मे के बाद इस साल अब तक घाटी में मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा मुठभेड़ में मारे गए लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकवादियों की पहचान जुनैद अहमद शीरगोजरी, नजीर भट और इरफान अहमद मलिक के रूप में हुई है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, ये तीनों आतंकवादी पुलिस एवं सुरक्षाबलों पर हमले, आम लोगों के उत्पीड़न समेत कई आतंकी गुनाहों में शामिल समूहों का हिस्सा थे.

यह भी पढ़ें-पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के तीन आतंकी ढेर

विजय कुमार ने बताया कि शीरगोजरी अपने साथी एवं पुलवामा के मोंघामा निवासी आबिद हुसैन के साथ 13 मई को पुलिसकर्मी रियाज अहमद की हत्या करने में शामिल था. आबिद हुसैन 30 मई को मारा गया था. उन्होंने कहा, 'वह (शीरगोजरी) पुलवामा-बडगाम के बाहर चडूरा में ईंट भट्टे पर दो जून को श्रमिकों पर किए गए हमले में भी शामिल था. इस हमले में एक मजदूर की जान चली गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे.'

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार, गोला-बारूद आदि चीजें बरामद हुई हैं जिन्हें आगे की जांच के लिए रिकॉर्ड के तौर पर रखा गया है. पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने बिना किसी नुकसान के पेशेवर तरीके से आतंकवाद रोधी अभियान चलाने को लेकर सुरक्षाबलों को बधाई दी. पुलवामा मुठभेड़ के बाद उन्होंने बताया कि घाटी में इस साल अब तक 99 आतंकवादियों का सफाया किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details