नई दिल्ली : सौ फीसदी वेज बटर चिकन ... जी हां, कुछ समझ नहीं आया, तो फिर से लिख रहा हूं, ... 100 फीसदी वेज बटर चिकन... अब आप सोच रहें होंगे, कि चिकन है, तो वेज किस तरह से हो सकता है. और वेज है, तो चिकन होना ही नहीं चाहिए. ऐसा आपको ही नहीं, हर व्यक्ति को लगेगा. लेकिन एक रेस्तरां वाले ने अपने मैन्यू में ऐसा ही लिखा है. जैसे ही यह जानकारी सोशल मीडिया पर आई, हर व्यक्ति इसकी पड़ताल करने में लग गया.
अनिता नाम की एक ट्विटर यूजर ने एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है. यह एक रेस्तरां का मैन्यू है. इसमें लिखा है कि 199 रुपये में आपको 100 फीसदी वेज बटर चिकन मिलेगा. जिस आइटम का फोटो दिया गया है, वह चिकन की तरह ही दिख रहा है. इस डिश को नॉन वेज भी बताया गया है.