चेन्नई :सिरीश के पिता सुभाष अरुमुगम (Subhash Arumugam ) एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और अमेरिका के जॉर्जिया में आकर बस गए हैं. सुभाष अरुमुगम यहां एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते हैं. सिरीश यहां मैरिएटा सेंटर फॉर एडवांस्ड एकेडमिक्स (Marietta Center for Advanced Academics ) में चौथी कक्षा में पढ़ता है.
हाल ही में सिरीश ने जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में अपना योगदान देकर सुर्खियां बटोरी हैं. सिरीश द्वारा जलवायु परिवर्तन पर लिखी किताब अमेजन पर भी उपलब्ध है. इस किताब को सिरीश ने 'टेट्रिस' (Tetris) खेल से तुलना कर लिखा है. किताब में जलवायु परिवर्तन और उसके प्रभाव से जुड़ी तमाम तरह की जानकारी है.
एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
बता दें, इस किताब को दुनियाभर के सैकड़ों लोग पढ़ चुके हैं. इस किताब को लिखने के लिए सिरीश को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Asia Book of Records) और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (India Book of Records) में शामिल किया गया है.
वहीं, स्कूल प्रशासन ने सिरीश के IQ लेवल देखकर उन्हें चौथी कक्षा से छठी कक्षा में डबल प्रमोशन दे दिया. दरअसल, सिरीश के एक अध्यापक ने कम उम्र में ही उनका यह टैलेंट पहचान लिया था, जिसके बाद उन्होंने सिरीश को विज्ञान पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया.