Jammu Bus Accident: मातम में बदला मुंडन संस्कार, एक ही परिवार के 10 लोगों की सड़क हादसे में मौत - जम्मू कश्मीर बस हादसा
अमृतसर में वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रही यात्रियों से भरी बस जम्मू के पास खाई में गिर गई. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इधर अमृतसर में मृतकों के घरों में मातम पसर गया है.
Etv Bharat
By
Published : May 30, 2023, 5:51 PM IST
|
Updated : May 30, 2023, 7:50 PM IST
एक ही परिवार के 10 लोगों की सड़क हादसे में मौत
अमृतसर: सुबह कटरा वैष्णो देवी जाने वाले तीर्थयात्रियों की बस पलटने की खबर आई. कटरा वैष्णो देवी जा रही बस कटरा के झझार कोटली क्षेत्र में खाई में गिर गई. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में एक ही परिवार के 10 सदस्यों की मौत हो गई है. घटना जम्मू में झज्जर कोटली के पास मंगलवार सुबह 5.30 बजे हुई. जानकारी के मुताबिक मरने वालों में सभी बिहार के थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मरने वालों के प्रति शोक जाताते हुए घायलों के इलाज में हर संभव मदद करने की अपील की है.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ट्विट कर शोक व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. उन्होंने मंगलवार को ट्विट किया कि जम्मू-कश्मीर के नेशनल हाइवे, झज्जर कोटली के पास बस के खाई में गिरने से हुए हादसे में लोगों की मृत्यु दुःखद. ईश्वर शोक संतप्त परिवारों को धैर्य धारण करने की शक्ति दें. इस दुर्घटना में बिहार के मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष से दिया जाएगा.
उन्होंने ट्विट में लिखा कि स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को जम्मू-कश्मीर सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था एवं हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.
बच्चे का मुंडन कराने जा रहा था परिवार:वहीं पत्रकारों से बात करते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि अमृतसर से माता वैष्णो देवी कटरा जा रहे तीर्थयात्रियों की बस जम्मू जिले के झज्जर कोटली इलाके में एक पुल से गिर गई. यह जगह कटरा से करीब 15 किलोमीटर दूर है. उन्होंने आगे कहा कि सभी लोग एक ही परिवार के थे. कुछ रिश्तेदार बिहार से अमृतसर आए थे. वह छोटे बच्चे का मुंडन कराने के लिए वैष्णो माता मंदिर जा रहे थे. उसी दौरान ये हादसा हुआ जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. बाकी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
बस में थे 72 लोग थे सवार : मृतक के परिजनों के मुताबिक बस में बच्चों समेत 72 लोग सवार थे. मरने वालों की संख्या 10 बताई जा रही है और ये सभी एक ही परिवार के हैं. उधर, जम्मू प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और अमृतसर में मृतक परिवारों के घरों में फिलहाल मातम का माहौल है. जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात निजी कंपनी की बस फतेहगढ़ चुंडी रोड से कटरा के लिए रवाना हुई.
जम्मू के एक अधिकारी ने बताया कि कटरा जा रही बस झज्जर कोटली इलाके में हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि बस तीर्थयात्रियों को लेकर माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी. जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने पीटीआई को बताया कि बस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हुई. 20 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों और मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों की मदद से बचाव अभियान जारी है. घायलों को जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया है.