बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में जगतरा के पास भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई. हादसे के बाद रायपुर रेफर की गई बच्ची ने भी दम तोड़ दिया है. इससे पहले बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसे के बाद मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई थी. सभी मृतक एक ही परिवार के है. मृतकों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल है. हादसा बुधवार रात 9 से साढ़े 9 बजे के बीच हुआ. सभी बोलेरो में सवार होकर शादी में शामिल होने कांकेर के मरकटोला गांव जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. मौके पर ही 10 लोगों ने दम तोड़ दिया था. गंभीर घायल एक बच्ची को रायपुर रेफर किया गया था जहां उसकी भी मौत हो गई.
शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार:धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र के सोरेम गांव का साहू परिवार कांकेर के चारामा के मरकाटोला शादी कार्यक्रम में जा रहा था. बुधवार रात को बालोद के जगतरा पहुंचे थे, इसी दौरान कांकेर से धमतरी की तरफ आ रहे ट्रक और बोलेरो का एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट के बाद मौके पर भीड़ लग गई. पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही गुरुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. गुरुर थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.