नई दिल्ली : चीन के साथ सीमा विवाद के बाद भारत लगातार सैन्य शक्ति बढ़ाने में जुटा है. खबर आ रही है कि एक महीने के भीतर भारतीय वायु सेना के बेड़े में और 10 राफेल लड़ाकू विमान शामिल हो जाएंगे. नए राफेल विमानों के आने से वायु सेना में राफेल की संख्या बढ़कर 21 हो जाएगी.
बता दें कि इससे पहले भारतीय वायु सेना के अंबाला बेस के 17 स्क्वाड्रन में 11 राफेल लड़ाकू विमान शामिल किए जा चुके हैं.
सूत्रों ने कहा कि फ्रांस से आने के बाद विमान अंबाला में तैनात किए जाएंगे और उनमें से कुछ को बाद में हाशिमारा (पश्चिम बंगाल) भेजा जाएगा, जहां दूसरा स्क्वाड्रन शुरू करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि तीन राफेल लड़ाकू विमान अगले दो से तीन दिनों में भारत में आने वाले हैं, जो सीधे फ्रांस से उड़ान भरेंगे.
सूत्रों ने बताया कि फ्रांस से लड़ाकू विमान अंबाला एयर बेस पर पहुंचेंगे. वहां से इनमें से कुछ को हाशिमारा भेजा जाएगा, जहां राफेल लड़ाकू विमानों के दूसरे स्क्वाड्रन के गठन की प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है.
सितंबर 2016 में लगभग 59,000 करोड़ रुपये की लागत से 36 राफेल खरीदने के लिए फ्रांस के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे. 2022 तक सभी विमानों की आपूर्ति हो जाएगी. यह एक बार में आठ लक्ष्यों को निशाना बना सकता है.