कोलकाता:तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने रविवार को 10 मिनट में खाद्य वितरण सेवाओं को विनियमित या अवैध बनाने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि इससे यातायात उल्लंघन और दुर्घटनाएं हो सकती हैं. उन्होंने कहा जल्द डिलीवरी को लेकर एग्जीक्यूटिव को इंसेंटिव देकर प्रोत्साहित करने से यातायात उल्लंघन और दुर्घटनाएं हो सकती हैं.
टीएमसी सांसद ने कहा कि 10 मिनट में डिलीवरी जान जोखिम में डाल सकती है. ट्विटर पर मोइत्रा ने लिखा, '10 मिनट में डिलीवरी को विनियमित / अवैध करने की आवश्यकता है. कोई भी सभ्य समाज डिलीवरी एग्जीक्यूटिव को यातायात नियमों को तोड़ने और अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर सकता. और वो भी जल्द पिज्जा पहुंचाने के लिए. मैं इसे संसद में उठाने जा रही हूं.'