दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा 10 मिनट में डिलीवरी का मुद्दा संसद में उठाएंगी - महुआ मोत्रा न्यूज़

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने 10 मिनट में खाने-पीने के सामानों की डिलीवरी को लेकर बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि एग्जीक्यूटिव को इंसेंटिव देकर प्रोत्साहित करने से यातायात उल्लंघन और दुर्घटनाएं हो सकती हैं. उन्होंने इस मुद्दे को संसद में उठाने की बात कही.

10 minute deliveries need to be regulated says tmc mp mahua moitra
महुआ मोइत्रा ने 10 मिनट में डिलीवरी सेवाओं को विनियमित करने का किया आह्वान

By

Published : May 30, 2022, 2:14 PM IST

Updated : May 30, 2022, 4:03 PM IST

कोलकाता:तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने रविवार को 10 मिनट में खाद्य वितरण सेवाओं को विनियमित या अवैध बनाने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि इससे यातायात उल्लंघन और दुर्घटनाएं हो सकती हैं. उन्होंने कहा जल्द डिलीवरी को लेकर एग्जीक्यूटिव को इंसेंटिव देकर प्रोत्साहित करने से यातायात उल्लंघन और दुर्घटनाएं हो सकती हैं.

टीएमसी सांसद ने कहा कि 10 मिनट में डिलीवरी जान जोखिम में डाल सकती है. ट्विटर पर मोइत्रा ने लिखा, '10 मिनट में डिलीवरी को विनियमित / अवैध करने की आवश्यकता है. कोई भी सभ्य समाज डिलीवरी एग्जीक्यूटिव को यातायात नियमों को तोड़ने और अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर सकता. और वो भी जल्द पिज्जा पहुंचाने के लिए. मैं इसे संसद में उठाने जा रही हूं.'

ये भी पढ़ें- Nepal Plane Crash: सभी यात्रियों की मौत, 4 भारतीयों समेत 22 लोग थे सवार

गौरतलब है कि कई कंपनियों द्वारा इस व्यवस्था को लागू किये जाने के बाद से पिछले कुछ महीनों में 10 मिनट में खाने-पीने के सामानों समेत किराने के सामान पहुंचाने की होड़ मच गयी है. हालांकि, यह मुद्दा बहस का विषय है. जोमैटो जैसी कई कंपनियों की ओर से 10 मिनट में डिलीवरी की व्यवस्था है. पिछले कुछ समय में होम डिलीवरी सेवा लोकप्रियता हासिल की है. इन कंपनियों की ओर से 10 मिनट के भीतर विशिष्ट स्थानों पर भोजन पहुंचाने का दावा किया जाता है.

Last Updated : May 30, 2022, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details